scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जून, 2024 की खबरें और समाचार: शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का मामला फंस गया है. केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी. केंद्र सरकार ने NEET और UGC-NET परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए लेकर बड़ा कदम उठाया है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal was granted bail by the trial court on Thursday, but the High Court stayed it on Friday. (Photo: PTI)
Arvind Kejriwal was granted bail by the trial court on Thursday, but the High Court stayed it on Friday. (Photo: PTI)

शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का मामला फंस गया है. केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी. लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर केजरीवाल की जमानत का मामला क्यों फंस गया? केंद्र सरकार ने NEET और UGC-NET परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए लेकर बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से डबल मर्डर का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के इरादे से आए तीन लोगों में से दो की मौके पर मौजूद लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है. ये परीक्षा 26, 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली थी. BSEB ने अब जून के महीने में परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. वहीं, स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों में से एक हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को भारत से लाए गए घरेलू  सहायकों के शोषण के मामले में दोषी करार देते हुए चार से साढ़े चार साल की जेल की सजा सुनाई है. पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. निचली अदालत से राहत, फिर HC से झटका... जानें- बेल के बाद भी क्यों फंस गया CM केजरीवाल की रिहाई का मामला

शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का मामला फंस गया है. केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी. लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर केजरीवाल की जमानत का मामला क्यों फंस गया?

2. पेपर लीक पर 10 साल की कैद, एक करोड़ तक जुर्माना... केंद्र ने लागू किया कानून, जानें- नकलची छात्रों पर क्या होगा एक्शन

केंद्र सरकार ने NEET और UGC-NET परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकना है.

Advertisement

3. दिल्ली के वजीरपुर में डबल मर्डर, हत्या के इरादे से आए लोगों को उतारा मौत के घाट!

दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के इरादे से आए तीन लोगों में से दो की मौके पर मौजूद लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. पुलिस का कहना है कि इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है.

4. बिहार में टीचर्स के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित, 26 से 28 जून तक होना था एग्जाम

बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है. ये परीक्षा 26, 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली थी. BSEB ने अब जून के महीने में परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. बता दें कि BPSC हेड टीचर, हेड मास्टर की परीक्षा की तारीख टकराने की वजह से सक्षमता-2 परीक्षा टाली गई है.

5. हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को मिली जेल की सजा... नौकरों के शोषण के मामले में कोर्ट ने माना दोषी

स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों में से एक हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को भारत से लाए गए घरेलू  सहायकों के शोषण के मामले में दोषी करार देते हुए चार से साढ़े चार साल की जेल की सजा सुनाई है. हालांकि, अदालत ने मानव तस्करी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement