आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई मुद्दे उठा सकता है. संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगे. उन्होंने खुद को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अलग कर लिया है. रविवार देर रात उन्होंने इसकी घोषणा की और देशवासियों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई मुद्दे उठा सकता है. संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है.
गुरुग्राम से सटे मेवात जिले के नूंह में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगी. जिला प्रशासन ने भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कई हिंदू संगठनों के साथ यात्रा की तैयारियों पर बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
3) RSS के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, केंद्र सरकार ने हटाया 58 साल पुराना प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगे 58 साल पुराने ‘‘प्रतिबंध’’ को हटा लिया है. अब सरकारी कर्मी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.आदेश में कहा गया है, ‘‘उपर्युक्त निर्देशों की समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 1966, 25 जुलाई 1970 और 28 अक्टूबर 1980 के संबंधित कार्यालय ज्ञापनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उल्लेख हटा दिया जाए.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगे. उन्होंने खुद को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अलग कर लिया है. रविवार देर रात उन्होंने इसकी घोषणा की और देशवासियों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने अपने कार्यकाल और इस दौरान किए गए खास कार्यों का जिक्र किया साथ ही कहा कि, 'मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है. मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'
अमेरिकी राजनीति में रविवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने का ऐलान कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था. ऐसे में उनके अचानक से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने और कमला हैरिस को समर्थन देने के फैसले से सभी हैरान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाइडेन के इस ऐलान पर देश और दुनिया के नेता क्या कह रहे हैं?