scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को आज लॉन्च नहीं करेगा. अमेरिका, यूरोप की कई सरकारें इजरायल पर गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण शुरू करने से रोकने के लिए दबाव बना रही हैं.

Advertisement
X
गगनयान मिशन रोका गया (फोटो-ISRO)
गगनयान मिशन रोका गया (फोटो-ISRO)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को आज लॉन्च नहीं करेगा. अमेरिका, यूरोप की कई सरकारें इजरायल पर गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण शुरू करने से रोकने के लिए दबाव बना रही हैं. दरअसल इन देशों को डर है कि अगर इजरायली सेना ने जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया तो बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई में मुश्किल होगी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत से हमारे कुछ राजनयिकों हटाए जाने से यात्रा और व्यापार में बाधा आएगी. इजरायल ने अब फिलिस्तीन इलाकों में एयरस्ट्राइक की है. इस हमले में करीब 12 लोग मारे गए हैं. 

1- Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिंग टली, खराब मौसम के चलते रोका गया प्रक्षेपण 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को आज लॉन्च नहीं करेगा. इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से आज लॉन्च होने वाले मिशन को होल्ड किया गया है.  श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो गगनयान के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिग होनी थी जो फिलहाल टल गई है.

2- अमेरिका-यूरोप का प्रेशर या फिर... गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन क्यों शुरू नहीं कर रहा इजरायल? 

हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल के कई लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है. इस बीच बताया जा रहा है कि अमेरिका, यूरोप की कई सरकारें इजरायल पर गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण शुरू करने से रोकने के लिए दबाव बना रही हैं. दरअसल इन देशों को डर है कि अगर इजरायली सेना ने जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया तो बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई में मुश्किल होगी. 

Advertisement

3- राजनयिक हटाए जाने पर ट्रूडो ने दी अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई, अमेरिका बोला- मतभेद सुलझाने में डिप्लोमेट जरूरी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत से हमारे कुछ राजनयिकों हटाए जाने से यात्रा और व्यापार में बाधा आएगी. इसके अलावा कनाडा में पढ़ने वाले भारतीयों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. उन्होंने कहा, भारत ने 41 राजनयिकों को मिली छूट रद्द करने का एकतरफा फैसला लिया है. नई दिल्ली का ये निर्णय भारत और कनाडा में लाखों लोगों के जीवन को सामान्य बनाए रखने में मुश्किलें खड़ा कर रहा है.

4- इजरायल की अब फिलिस्तीन में एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप में 12 लोग मारे गए 

इजरायल और हमास के बीच जंग भयंकर रूप ले रही है. इजरायल ने अब फिलिस्तीन इलाकों में एयरस्ट्राइक की है. गुरुवार को इजरायली बलों ने हवाई हमला किया और कई ठिकानों पर धावा भी बोला है, जिसमें करीब 12 लोग मारे गए हैं. जबकि बड़ी संख्या लोग घायल हुए हैं. इजरायल का कहना है कि उसे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक्शन लिया और एक हमास से जुड़ा शख्स मार गिराया है.

5- पूर्व पीएम नवाज शरीफ आज पहुंचेंगे पाकिस्तान, 4 साल बाद हो रही है लंदन से वापसी 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपने देश में वापसी हो रही है. वो शनिवार को लंदन से लौटेंगे और लाहौर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 73 वर्षीय शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में अपराधी घोषित किया गया था. नवाज इन मामलों में जमानत पर थे. वे 2019 में इलाज के लिए यूके चले गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement