फीफा वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मेजबान कतर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने 2 गोल से कतर को हरा दिया है. वहीं, गुजरात में आज चुनावी मंडे रहना वाला है. एक तरफ PM मोदी और राहुल गांधी चुनावी रैलियां करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी आज प्रचार मैदान में उतरेंगे. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. फीफा वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हारा मेजबान कतर, इक्वाडोर ने 2 गोल से दी मात
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया है. इक्वाडोर की जीत के हीरो कप्तान एननर वालेंसिया रहे जिन्होंने दोनों गोल दागे. ये दोनों गोल पहले हाफ में हुए. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में हार मिली हो.
2. गुजरात में आज चुनावी मंडे! PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे रैलियां, केजरीवाल का रोड शो
गुजरात में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में जहां पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उतार दिया है. वहीं, विपक्षी दलों की ओर से भी प्रमुख महारथियों ने मोर्चा संभाल लिया है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आने वाले हैं.
3. श्रद्धा मर्डर केस: हत्या के 18 दिन बाद आफताब ने मंगाए थे 37 सामान, पुलिस को मिला बड़ा सुराग!
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस ने अब एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी से जुड़े एक शख्स से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस के हाथ एक रिसीप्ट लगी है, जिसमें आफताब ने 37 सामान मुंबई से दिल्ली मंगवाए थे. ये रिसीप्ट श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के 18 दिन बाद की है.
4. बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कुचलकर महिला-बच्चों समेत 12 की दर्दनाक मौत
बिहार के वैशाली में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया. देसरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 12 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग भोज खाकर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हादसे को लेकर दुख जताया है.
5. आनंद महिंद्रा ने भारत को लेकर कही ऐसी बात, वायरल हो गया Tweet
देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. अब उन्होंने भारत के भविष्य को लेकर भारतीयों की राय पर एक ताजा ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल (Viral Tweet) हो रहा है. एक सर्वे के नतीजों पर किए गए पोस्ट में उन्होंने भारतीयों की जमकर सराहना की है.