scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. किर्गिस्तान में पढ़ रहे मध्य प्रदेश के छात्रों के अभिभावकों ने केंद्र सरकार से राजधानी बिश्केक (Bishkek) में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच झगड़े की खबरों के बीच अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.


प्रशांत किशोर ने बताया कितनी सीट जीतेगी BJP, बोले- पीएम मोदी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं

पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है और अनुमान जताया कि पार्टी को लगभग 300 सीटें मिलेंगी.


पुलिस को यूं चकमा देता रहा पुणे पोर्श कांड के आरोपी का रसूखदार पिता... जानिए गिरफ्तारी की Inside Story

Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले विशाल ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की थी. इसकी योजना उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही बना ली थी. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, जीपीएस और उनके रिश्तेदारों से मिली इनपुट के आधार पर धर दबोचा.

Advertisement


लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, 1 यात्री की मौत, कई घायल

लंदन से आ रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गंभीर टर्बुलेंस के चलते मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसमें एक यात्री की मौत हो गई और कई घायल हो गए. एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी है. प्लेन 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्यों के साथ लंदन से सिंगापुर जा रहा था.

किर्गिस्तान में फंसे MP के 1200 स्टूडेंट्स, CM ने लगाया कॉल, बोले- सरकार को आपकी चिंता, एग्जाम बाद बुला लेंगे

किर्गिस्तान में पढ़ रहे मध्य प्रदेश के छात्रों के अभिभावकों ने केंद्र सरकार से राजधानी बिश्केक (Bishkek) में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच झगड़े की खबरों के बीच अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

नाबालिग को शराब परोसने वाला बार सील, पुलिस रिमांड पर 3 आरोपी... पुणे पोर्श कांड में अब ताबड़तोड़ एक्शन

पुणे के पोर्श कार हादसा मामले में फजिहत होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस अब एक्शन मोड में है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में सवाल उठाए जाने के बाद पुलिस ने पहले तो नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता को गिरफ्तार कर लिया. फिर उस होटल के मालिक और मैनेजरों को भी गिरफ्तार कर लिया, जहां नाबालिगों को कानून ताक पर रखकर शराब परोसी जा रही थी और इसी शराब के नशे में एक नाबालिग रईसजादे ने दो युवा इंजीनियरों की जान ले ली. अब पुणे के आबकारी विभाग ने भी बड़ी कारवाई की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement