scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. अल-कायदा ने अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को मिला अकाल तख्त जत्थेदार का सपोर्ट मिला है.

Advertisement
X
माफिया अतीक अहमद (File Photo)
माफिया अतीक अहमद (File Photo)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. अल-कायदा ने अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को मिला अकाल तख्त जत्थेदार का सपोर्ट मिला है. बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग अब महाकाल पर आ गई है. आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी के नाम का भी ऐलान कर दिया है.

अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेंगे... आतंकी संगठन अल-कायदा की धमकी

अतीक और अशरफ हत्या मामले में बड़ी आंतकी धमकी मिली है. अल-कायदा ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी. इस संबंध में सात पन्नों की मैग्जीन में यह धमकी दी गई है. बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. 

भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को मिला अकाल तख्त जत्थेदार का सपोर्ट, बोले- एयरपोर्ट पर रोकना सही नहीं था

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर गुरुवार को लंदन की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने से रोक लिया. इसके एक दिन बाद अब अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि फ्लाइट से रोके जाना सही नहीं है.

Advertisement

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने क्यों लगाया NSA? सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पूछे तीखे सवाल

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. बिहार मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में YouTuber मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाए जाने पर कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है.

MP: कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई 'महाकाल' पर आई, अब दिग्विजय पर सिंधिया का पलटवार

कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग अब महाकाल पर आ गई है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता बाबा महाकाल का नाम लेकर एक दूसरे पर ठीकरे फोड़ रहे हैं. पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और अब केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है.

दिल्ली मेयर चुनाव: मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी बनाने की सिफारिश, AAP सरकार ने LG को भेजी फाइल

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इस बार भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. आप ने मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय को फिर से मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी दोबारा बैरिस्टर शिखा राय के नाम का ऐलान किया है. इस बीच अब आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी के नाम का भी ऐलान कर दिया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है.

Advertisement
Advertisement