scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में कहा कि देश कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है और जो पार्टी कभी 400 सीटें जीतती थी वह इस लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर चुनाव लड़ने में असमर्थ है. पड़ोसी देश मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. भारत से जारी राजनयिक विवाद के बीच रविवार को हो रहे इस चुनाव पर भारत के साथ-साथ चीन की भी नजर है. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से हरा दिया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में कहा कि देश कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है और जो पार्टी कभी 400 सीटें जीतती थी वह इस लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर चुनाव लड़ने में असमर्थ है. पड़ोसी देश मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. भारत से जारी राजनयिक विवाद के बीच रविवार को हो रहे इस चुनाव पर भारत के साथ-साथ चीन की भी नजर है. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से हरा दिया. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'जो मैदान छोड़कर भागे वे राजस्थान से राज्यसभा में आए', PM मोदी का सोनिया गांधी पर निशाना!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालोर में कहा कि देश कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है और जो पार्टी कभी 400 सीटें जीतती थी वह इस लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर चुनाव लड़ने में असमर्थ है. पीएम चुनावी रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को सजा दी है. देशभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान जानता है कि कांग्रेस कभी भी भारत को मजबूत नहीं बना सकती. उन्होंने कहा कि देश नहीं चाहता कि 2014 से पहले वाले हालात वापस आएं.

मालदीव में संसदीय चुनाव की वोटिंग जारी, राष्ट्रपति मुइज्जू का कड़ा इम्तिहान

पड़ोसी देश मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. भारत से जारी राजनयिक विवाद के बीच रविवार को हो रहे इस चुनाव पर भारत के साथ-साथ चीन की भी नजर है. इसके अलावा भारत विरोधी रुख अपनाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए भी यह एक शक्ति परीक्षण की तरह है. सितंबर 2023 में मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही मालदीव का रुख चीन की ओर झुका हुआ है.

Advertisement

'केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं...', INDIA ब्लॉक की रैली में सुनीता केजरीवाल का आरोप, केंद्र सरकार पर भी बरसीं

झारखंड की राजधानी रांची में आज इंडिया ब्लॉक की महारैली हो रही है. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे सीएम केजरीवाल को मारना चाहते हैं, उन्हें दवा की सही खुराक नहीं दी जा रही है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं पूछती है कि मेरे पति की क्या गलती थी? उन्हें जेल क्यों भेजा गया है? उन्होंने दिल्ली के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सुनीता ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे केजरीवाल छूटेंगे का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया.

नेहा मर्डर केस: फैयाज के पिता ने मांगी माफी, रोते हुए बोले- मेरे बेटे ने कालिख पोत दी, सख्त सजा मिले!

कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुआ नेहा हिरेमत मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ लोग इस केस में गुनहगार फैयाज कोंडीकोप्पा के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी जमकर हो रही है. सूबे में सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टी बीजेपी खूब हमले बोल रही है. वहीं हत्यारोपी फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांफी मांगते हुए अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग की है.

Advertisement

आरसीबी की लगातार छठी हार, आंद्रे रसेल का चला मैजिक... रोमांचक मैच में KKR की जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से हरा दिया. रविवार (21 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर्स में 222 रनों पर सिमट गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement