दिग्गज टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी. मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर में सेल शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें देखी गई. वहीं दिल्ली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वहीं, रोडरेज की कंप्लेंट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंचे आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर के साथ ओडिशा में पुलिस की क्रूरता का केस सामने आया है. महिला ने प्रताड़ना की जो आपबीती बताई है, वह हैरान कर देने वाली है. आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने पुलिस पर न सिर्फ हाथ-पैर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है. बल्कि, पैंट उतारने, प्राइवेट पार्ट दिखाने और रेप की धमकी देने जैसे संगीन इल्जाम भी लगाए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
दिग्गज टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी. मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर में सेल शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें देखी गई. वहीं दिल्ली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
रोडरेज की कंप्लेंट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंचे आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर के साथ ओडिशा में पुलिस की क्रूरता का केस सामने आया है. महिला ने प्रताड़ना की जो आपबीती बताई है, वह हैरान कर देने वाली है. आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने पुलिस पर न सिर्फ हाथ-पैर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है. बल्कि, पैंट उतारने, प्राइवेट पार्ट दिखाने और रेप की धमकी देने जैसे संगीन इल्जाम भी लगाए हैं.
मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में 'लेबर चौक' इन दिनों वीरान नजर आ रहे हैं. इसलिए नहीं कि कोई त्योहार नजदीक है, जिस कारण वर्कर्स छुट्टी पर चले गए हों. निर्माण गतिविधियों पर भी प्रतिबंध नहीं है. लेबर चौक पर यह वीरानी इसलिए है, क्योंकि कामगारों को इन दिनों दिहाड़ी की बजाय राजनीतिक रैलियों में शामिल होने का बेहतर विकल्प मिल गया है. हर सुबह श्रमिक शहर में चिन्हित स्थानों पर इकट्ठा होते हैं, जिन्हें लेबर चौक कहा जाता है. जिसको भी अपने यहां कामगारों की जरूरत होती है, वे लेबर चौक पहुंचते हैं और यहां से मजदूरी वगैरह तय करके श्रमिकों को काम के लिए ले जाते हैं.
4) 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह... लेबनान पर आग बरसा रहा इजरायल, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव
इजरायल के धमाकों से लेबनान में हलचल मची है. पहले पेजर और फिर वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, लैपटॉप और रेडियो सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में ब्लास्ट से सिर्फ लेबनान में ही नहीं बल्कि पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव गहरा गया है. इस बीच इजरायल के युद्धविमानों ने एक बार फिर लेबनान को दहला दिया.
5) सुल्तानपुर लूटकांड में मंगेश यादव के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, 1 लाख का था इनाम
सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप लूट कांड में शामिल एक और बदमाश की गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिससे बदमाश घायल हो गया. बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय यादव घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था.