आज की खास खबर की बात करें तो पूरे उत्तर भारत में तेजी से मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी मौसम में तब्दीली देखी जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली को शीतलहर से राहत मिल गई है और कोहरे में भी कमी दर्ज की जा रही है.
कुश्ती पर दंगल: पहलवान आर-पार के मूड में, बृजभूषण देंगे इस्तीफा या छीनी जाएगी कुर्सी?
कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच आर-पार का दंगल शुरू हो गया है. गुरुवार को दूसरे दिन पहलवानों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर धरना देने वाले पहलवान उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां पहलवानों के साथ खेल मंत्री ने डिनर किया. रात 10 बजे शुरू हुई बैठक देर रात करीब पौने दो बजे तक चली. हालांकि आज फिर से खेल मंंत्री और खिलाड़ियों के बीच बैठक होगी.
जुड़वां बेटी पैदा होते ही पिता ने दी जान, पहले से थीं दो बेटियां
बालाघाट में एक युवक ने वैनगंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली. करीब 7 घंटे चले रेस्कूय के बाद नदी से शव निकाला गया. बताया जा रहा है कि मृतक की पहले ही दो बेटियां थी. तीसरी डिलिवरी के दौरान पत्नी ने जुड़वां बेंटियों को जन्म दिया. जिससे वह काफी आहत हो गया और उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.
Delhi Rain: शीतलहर और कोहरे के बाद दिल्ली में बारिश की एंट्री! इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट
पूरे उत्तर भारत में तेजी से मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी मौसम में तब्दीली देखी जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली को शीतलहर से राहत मिल गई है और कोहरे में भी कमी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही तापमान में बढ़त दर्ज हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ये बदलाव ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है.
तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का मायाजाल कितना बड़ा था, ये जांच के बाद धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के सामने 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि किस तरीके से सुकेश ने पहले पिंकी से दोस्ती की और फिर पिंकी के जरिए बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज तक उसने अपनी पहुंच बनाई. चार्जशीट में कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने किस तरह पिंकी ईरानी का इस्तेमाल किया और उसके जरिए जैकलिन समेत दूसरी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को महंगे गिफ्ट दिए. इसके बदले सुकेश ने पिंकी ईरानी को भी मोटी रकम चुकाई.
1 अप्रैल से 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ी कबाड़ हो जाएंगी. इसके साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा. इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी गाड़ियों के स्क्रैप होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएंगे. मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों के स्वामित्व वाले सभी वाहन, जिनमें परिवहन निगम और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की बसें जो कि 15 साल से अधिक पुराने हैं, उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और वह कबाड़ हो जाएंगे.