बिहार के पटना में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद फायरिंग की घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर और गाड़ियों को आग लगा दी. उत्तराखंड के बागेश्वर में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मेघालय में पीएम मोदी की रैली के लिए इजाजत नहीं मिली है. दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर पथराव हुआ है.
पटना सिटी के जेठुली इलाके में पार्किंग को लेकर गोलीबारी होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामने करना पड़ा और भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इलाके में भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
2- सुबह-सुबह उत्तराखंड में हिली धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे. इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 थी.
3- मेघालय में स्टेडियम में PM मोदी की रैली की इजाजत नहीं, BJP बोली- भगवा लहर से डर रहे CM संगमा
मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग और तुरा में चुनाव प्रचार करने वाले थे. जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल टेम्बे ने बताया कि स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी सभा करना ठीक नहीं है.
4- दिल्ली: ओवैसी के सरकारी बंगले पर देर रात अज्ञात लोगों ने किया पथराव, केस दर्ज
दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले परल कथित तौर पर रविवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई है.
5- मध्य प्रदेश में शराब के सभी अहाते होंगे बंद, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश के सारे शराब अहाते और शॉप बार बंद होने जा रहे हैं. शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में ये बड़ा फैसला लिया है. जोर देकर कहा गया है कि लोग शराब खरीद सकेंगे लेकिन दुकान पर बैठकर नहीं पी सकेंगे. इसके अलावा अब गर्ल्स हॉस्टल और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर की दूरी तक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी.