scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत सरकार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कनाडाई मंत्री के आरोपों को 'बेतुका और निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया. जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत सरकार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कनाडाई मंत्री के आरोपों को 'बेतुका और निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया. जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया तो वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर भारी हंगामा होने के आसार है. 

केंद्रीय गृहमंत्री पर आरोप का भारत सरकार ने दिया कड़ा जवाब, कनाडाई उच्चायोग का प्रतिनिधि तलब

भारत सरकार ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कनाडाई मंत्री के आरोपों को 'बेतुका और निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया. शुक्रवार को कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया गया और आरोपों का विरोध करते हुए अधिकारी को एक नोट सौंपा गया. सरकार की ओर से इसपर नाराजगी जताई गई है.

जम्मू-कश्मीर: खानयार एनकाउंटर में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया तो वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. खानयार में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले उस्मान के रूप में हुई है, जो पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा था. अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

Advertisement

25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर भारी हंगामा होने के आसार है. वन नेशन-वन इलेक्शन पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. बता दें कि विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं. संविधान की 75वीं वर्षगांठ यानी 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है.

'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और...', सपा-बीजेपी की काट में मायावती का नया नारा

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जब से यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हुई है, और ये भी कि बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तब से बीजेपी और समाजवादी पार्टी गठबंधनों की नींद उड़ गई है.

IND vs NZ 3rd Test Day 2 Highlights: मुंबई टेस्ट पर टीम इंडिया ने बनाई पकड़... दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 9 विकेट धड़ाम, अश्विन-जडेजा का जलवा

Advertisement

India vs New Zealand 3rd Test Day 2 LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में दूसरे दिन (2 नवंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प के समय तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए. एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की लीड महज 143 रनों की है और उसका एक विकेट बाकी है. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार और अश्विन ने अब तक तीन विकेट लिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement