रूस पर यूक्रेन के ताजा ड्रोन हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मन में ऐसे ही सवाल उमड़-घुमड़ रहे होंगे. 25 सालों से रूस की सत्ता संभाल रहे 72 साल के व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की इस हिमाकत का क्या और कैसे जवाब देंगे? रूस के जवाबी आक्रमण का दायरा क्या होगा. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कुदरत का क़हर देखने को मिल रहा है. सिक्किम में मूसलाधार बारिश के बाद जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. UP के बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. वहीं, भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद अब इसका असर पाकिस्तान पर दिखने लगा है. इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) ने चिनाब नदी में जल प्रवाह में भारी उतार-चढ़ाव को गंभीर चिंता का विषय बताया है. पढ़ें सोमवार सुबह का पांच बड़ी खबरें...
रूस पर यूक्रेन के ताजा ड्रोन हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मन में ऐसे ही सवाल उमड़-घुमड़ रहे होंगे. 25 सालों से रूस की सत्ता संभाल रहे 72 साल के व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की इस हिमाकत का क्या और कैसे जवाब देंगे? रूस के जवाबी आक्रमण का दायरा क्या होगा. कहीं पुतिन का जवाब इतना भयानक न हो कि ये कदम तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे दे?
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कुदरत का क़हर देखने को मिल रहा है. सिक्किम में मूसलाधार बारिश के बाद जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. एजेंसी के मुताबिक, सूबे के उत्तरी इलाके में सैकड़ों घरेलू पर्यटक और दो विदेशी नागरिक मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग के दूरदराज के इलाकों में फंस गए. लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है.
3. शेयर बाजार आज फिर धड़ाम... सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता, Reliance-HDFC बिखरे
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) रेड जोन में खुलने के बाद महज दो मिनट के भीतर ही 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी अपने पिछले बंद की तुलना में बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुआ.
4. UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे अर्टिगा कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
5. भारत के वॉटर वार से झुलसने लगा PAK, चिनाब का पानी रोकने से सेंट्रल पंजाब में हाहाकार
भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद अब इसका असर पाकिस्तान पर दिखने लगा है. इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) ने चिनाब नदी में जल प्रवाह में भारी उतार-चढ़ाव को गंभीर चिंता का विषय बताया है और कहा कि इसका असर सेंट्रल पंजाब के चावल क्षेत्र और मंगला डैम के जल भंडारण पर भी पड़ रहा है. IRSA के प्रवक्ता खालिद इदरीस राणा ने कहा, 'भारत द्वारा चिनाब के जल प्रवाह में हेरफेर से न केवल खरीफ फसलों, विशेष रूप से चावल पर खतरा मंडरा रहा है.'