हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप हो गया है. वहीं, पंजाब-हरियाणा शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. साथ ही बिहार में भी पारा लुढ़क गया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया. उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया.
2. शीतलहर की चपेट में पंजाब-हरियाणा, बिहार में गिरा पारा, ठंड-कोहरे पर आया नया अपडेट
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है और दिनभर कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जनवरी महीने के लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
3. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश
पंजाब के जालंधर में डीएसपी दलबीर सिंह की लाश मिली. उनके सिर पर चोट का निशान था और गर्दन पर गोली फंसी हुई थी. साथ ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी गायब थी. बता दें, डीएसपी दलबीर मूल रूप से जालंधर के रहने वाले थे. लेकिन इन दिनों संगरूर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
4. नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, दो दिन में बिकीं 41 लाख बोतलें
नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली है. यहां दो दिन के अंदर शराब की करीब 41 लाख बोतलें बिक गई हैं. 2024 के आने से पहले ही 31 दिसंबर को दिल्ली में शराब की 24 लाख बोतल बिकीं. एक दिन पहले (30 दिसंबर) ही को दिल्ली में शराब की 17 लाख 79 हजार बोतलें बिकीं.
5. मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा? स्थानीय नागरिकों से बदमाशों का किस बात को लेकर हुआ विवाद
मणिपुर के थौबल जिले में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने नागरिकों पर गोलीबारी की. इस घटना के बाद इम्फाल घाटी के पांच जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में लिलोंग के निवासियों से हिंसा ना करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने का अनुरोध किया.