scorecardresearch
 

नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, दो दिन में बिकीं 41 लाख बोतलें

नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली है. यहां दो दिन के अंदर शराब की करीब 41 लाख बोतलें बिक गई हैं. 2024 के आने से पहले ही 31 दिसंबर को दिल्ली में शराब की 24 लाख बोतल बिकीं. एक दिन पहले (30 दिसंबर) ही को दिल्ली में शराब की 17 लाख 79 हजार बोतलें बिकीं.

Advertisement
X
liqour (File Photo)
liqour (File Photo)

दिल्ली में नए साल पर शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है. 2024 के आने से पहले ही 31 दिसंबर को दिल्ली में शराब की 24 लाख बोतल बिकी हैं. ये बिक्री अचानक नहीं बढ़ी, बल्कि 31 दिसंबर के पहले ही इसके आसार दिखने शुरू हो गए थे. एक दिन पहले (30 दिसंबर) ही को दिल्ली में शराब की 17 लाख 79 हजार बोतलें बिकीं हैं.

बता दें कि नए साल के मौके पर पिछले दिनों की तुलना में करीब 6 लाख 11 हजार बोतलें ज्यादा बिकीं. पिछले साल 31 दिसंबर को करीब 20 लाख 30 हजार शराब की बोतलें बिकी थीं. यानी इस साल 31 दिसंबर 2022 के मुकाबले दिल्ली वालों ने 20 फीसदी ज्यादा शराब पी. इस साल पूरे दिसंबर महीने में लगभग 5 करोड़ बोतल शराब बिकीं, जो कि पिछले साल (2022) के पूरे दिसंबर महीने में बिकीं 4 करोड़ बोतलों से लगभग 25 फीलसदी ज्यादा है.

किस दिन कितनी बिकीं बोतलें?

अमेरिका

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर हुआ एक्शन

बता दें कि दिल्ली में न्यू ईयर पर जितनी ज्यादा शराब की बिक्री हुई, पुलिस भी उतनी ही मुस्तैदी से चौक-चौराहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेती नजर आई. दिल्ली में 30 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के कुल 189 मामले सामने आए, जिनमें बदरपुर, लाजपत नगर, संगम विहार, सरिता विहार और कालकाजी सर्कल में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. वहीं, 31 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कुल 360 मामले सामने आए, जिनमें कापसहेड़ा, नांगलोई, संगम विहार, तिलक नगर और नंद नगरी सर्कल में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए.

Advertisement

पिछले साल के मुकाबले कितने बढ़े केस

बता दें कि साल 2021 में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जारी की गई चालानों की कुल संख्या 274 थी, जो बढ़कर साल 2023 में 2129 हो गई. वहीं, साल 2022 में 1103 चालान किए गए थे. इस साल 31-12-2023 तक शराब पीकर गाड़ी चलाने के कुल 16173 मामले दर्ज किए गए, जबकि साल 2022 में 2225, साल 2021 में 2831 और साल 2020 में 3986 मामले दर्ज किए गए थे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement