scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि नुकसान दंगाइयों से वसूला जाएगा. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि नुकसान दंगाइयों से वसूला जाएगा. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फैसला सुनाएगा.

'2.7 करोड़ आबादी, 60 हजार जवान, हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस', नूंह हिंसा पर बोले CM खट्टर

हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने लोगों को नुकसान पर दावा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हम पोर्टल के माध्यम से लोगों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे. हम हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुई हैं. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

180 करोड़ के कर्ज में डूबे थे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई, सामने आई सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

अपनी कला से हिंदी फिल्मों के सेट पर चार चांद लगाने वाले मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. नितिन देसाई ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट्स डिजाइन किए थे. उनकी मौत ने फैंस और सेलेब्स की आंखों को नम कर दिया. नितिन की मौत को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चला है कि नितिन पर करोड़ों का कर्ज था.

Advertisement

Cheetah Project को फिर लगा बड़ा झटका, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें छह चीता और कूनो में जन्मे तीन शावक शामिल हैं. आज जिस चीते की मौत हुई, वह मार्च के बाद से मरने वाला छठा वयस्क चीता है. मध्य प्रदेश वन विभाग ने इस बारे में बुधवार के एक बयान जारी कर जानकारी दी.

यूपी, हरियाणा समेत इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत के मौसम पर क्या है IMD का अपडेट

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. उत्तर भारत के भी तमाम राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर अभी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों के सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे को मिलेगी इजाजत? इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला कल

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के खिलाफ दाखिल याचिका पर फैसला सुरक्षित कर लिया था. इसका फैसला तीन अगस्त यानी कल सुनाया जाएगा. इस फैसले का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. तब तक सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट से लगी रोक बरकरार रहेगी. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी की प्रबंध समिति की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया था. 

Advertisement
Advertisement