खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया. पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया गया है. गौ तस्करी रोकने के नाम पर कानून का मजाक बनाने वाले शातिर बदमाश मोनू मानेसर की करतूतों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है. संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को सदन के पटल पर रखा है.
कोटे के अंदर कोटा, 181 सीटें रिजर्व, 15 साल की टाइम लिमिट... महिला आरक्षण बिल की बड़ी बातें
नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया. पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को पेश किया. इस बिल में लोकसभा और विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है. इसका मतलब ये हुआ कि अब लोकसभा और विधानसभा में हर तीसरी सदस्य महिला होगी.
गौ तस्करी रोकने के नाम पर कानून का मजाक बनाने वाले शातिर बदमाश मोनू मानेसर की करतूतों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. लेकिन अब आपको मोनू मनेसर का वो सच बताते हैं, जो अब तक दुनिया के सामने पोशीदा था. 12 सितंबर को हरियाणा की नूंह पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार क्या किया कि असली कहानी सामने आने लगी. मोनू के मोबाइल फोन ने ऐसे-ऐसे राज़ उगलने शुरू कर दिए कि अब तक मोनू का पीछा कर रही पुलिस भी हैरान रह गई.
3 अफसरों की शहादत का 7 दिन के अंदर बदला, कोकरनाग की गुफाओं में छुपे आतंकी उजैर का हुआ काम तमाम
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है. कोकरनाग के पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों ने उजैर खान के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया है. जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी पुलिस विजय कुमार ने बताया, "लश्कर कमांडर उजैर खान को मार दिया गया है. उसके हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. उजैर के साथ एक और आतंकवादी का शव भी बरामद हुआ है. अनंतनाग के कोकरनाग में चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है."
किसी ने OBC तो किसी ने मांगा अल्पसंख्यक कोटा...महिला आरक्षण बिल के विरोध में उठे सुर
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को सदन के पटल पर रखा है. 27 साल पहले इस बिल को सदन में पास करा कर कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और तब से अब तक कई बार इस बिल को विरोध की आवाजें सुननी पड़ी हैं. हालांकि इस बार उम्मीद है कि यह बिल पास होगा और कानून भी बनेगा. लेकिन विरोध तो विरोध है वो तब भी हो रहा था और अब भी हो रहा था.
'...तो तबाह हो जाएंगे ट्रूडो', भारत से भिड़े कनाडा को पूर्व डिप्लोमैट ने दी चेतावनी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर आरोपों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार पर संलिप्तता के आरोप लगाए हैं. ट्रूडो के इस गंभीर आरोप पर भारत के पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने कहा है कि ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, वो अस्वीकार्य हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उनका कहना है कि ट्रूडो ने जो किया है, उसके बाद से वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.