scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जून, 2025 की खबरें और समाचार: युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा. वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भतीजे ने भी अपने देश में सत्ता पलट का आह्वान किया.

Advertisement
X
भारतीय नागरिकों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा
भारतीय नागरिकों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जून, 2025 की खबरें और समाचार: युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा. वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भतीजे ने भी अपने देश में सत्ता पलट का आह्वान किया. इनके अलावा, देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने का अलर्ट है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

110 स्टूडेंट्स वॉर जोन से निकाले गए, ऑपरेशन 'सिंधु' के तहत पहला जत्था दिल्ली पहुंचा

ईरान और इज़रायल के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा. इन स्टूडेंट्स में 90 स्टूडेंट्स जम्मू-कश्मीर से हैं, जो मुख्य रूप से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. फिलहाल, ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें लगभग आधे छात्र हैं.  

खामेनेई के भतीजे ने भी किया ईरान में सत्ता पलट का आह्वान, कहा- शांति के लिए इस शासन का अंत जरूरी

ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है, और इस बीच खुद ईरान के शासक वर्ग से एक चौंकाने वाली आवाज़ उठी है, वह भी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के परिवार से. फ्रांस में रह रहे खामेनेई के निर्वासित भतीजे महमूद मोरदखानी ने कहा कि वह युद्ध के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस्लामिक गणराज्य का अंत ही असली शांति का रास्ता है.

Advertisement

Rain Alert: आधे भारत में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत देशभर के मौसम का हाल

देश के आधे से ज्यादा हिस्से में मॉनसून पहुंच चुका है और अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्य बारिश से बेहाल हो गए हैं तो कई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि राजधानी दिल्ली में अभी मॉनसून ने दस्तक नहीं दी है लेकिन यहां प्री मॉनसून बारिश से कुछ राहत देखी जा रही है. आज, 19 जून भी मौसम विभाग ने लगभग आधे भारत में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अहमदाबाद में क्रैश के बाद Air India ने अपनी 15% इंटरनेशनल उड़ानें रद्द कीं, 6 दिनों में 83 फ्लाइट कैंसिल 

एअर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती का एलान किया है, जो फिलहाल मिड-जुलाई तक लागू रहेगी. ये फैसला 12 जून को अहमदाबाद में एक एअर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और बढ़ते सुरक्षा उपायों के मद्देनज़र लिया गया है. कटौती मुख्य रूप से वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट पर लागू होगी. एयरलाइन नई उड़ानों की लिस्ट जल्द साझा करेगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बेथेल की जगह पोप को चुना 

इंग्लैंड ने 20 जून से भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है. इंग्लैंड ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए ओली पोप को तीसरे नंबर पर रखा है और 21 वर्षीय बेथेल को बाहर कर दिया. 

Advertisement

आखिरकार ईरान के खिलाफ जंग में कूदने जा रहा अमेरिका, ट्रंप ने अटैक प्लान को दी मंजूरी 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को मंज़ूरी दे दी है. ट्रंप ने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक अहम बैठक की है, इस दौरान उन्होंने कहा कि ईरान पर फाइनल आदेश के बाद हमला किया जाएगा. वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के शीर्ष लेफ्टिनेंट स्टीव बैनन ईरान पर हमले के विरोध में हैं.  

QS World University Ranking 2026: दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत के 50 विश्वविद्यालय शामिल, IIT दिल्ली सबसे आगे

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल लगभग 50 प्रतिशत भारतीय शिक्षक संस्थानों की रैंक में सुधार हुआ है. साल 2025 में 150वें पायदान पर रहने वाले IIT दिल्ली संस्थान ने इस साल ग्लोबल रैंकिंग में 123वां स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में IIT मद्रास अब 180वें स्थान पर है, जो कि पहली बार टॉप 200 में शामिल हुआ है.  

साहित्य अकादेमी के युवा एवं बाल साहित्य पुरस्कार 2025 घोषित: पार्वती तिर्की को युवा, सुशील शुक्ल को बाल साहित्य पुरस्कार

साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार 2025 एवं बाल साहित्य पुरस्कार 2025 की घोषणा कर दी गई है. इस साल 23 युवा लेखकों की पुस्तकों एवं 24 बाल साहित्यकारों के लिए पुरस्कार अनुमोदित किए गए हैं. दोनों पुरस्कारों के लिए पुरस्कार स्वरूप 50 हज़ार रुपए की सम्मान राशि, बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान की जाएगी. 

Advertisement

SEBI की बैठक में बड़ा फैसला... PSU डीलिस्टिंग आसान बनाने के लिए बदलाव को मंजूरी

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया बोर्ड की बैठक में SEBI (इक्विटी शेयरों की डीलिस्टिंग) विनियम, 2021 में संशोधनों को अपनी मंज़ूरी दी गई. इस कदम का उद्देश्य सरकार की बहुसंख्यक हिस्सेदारी वाले PSU की स्वैच्छिक डीलिस्टिंग को आसान बनाना है. SEBI Chairman ने साफ किया कि संशोधन के बाद लागू होने वाले प्रावधानों के तहत आने वाले पीएसयू में कोई भी BFSI कंपनी शामिल नहीं है.

भारत के खिलाफ खालिस्तानी कर रहे कनाडा की धरती का इस्तेमाल, पहली बार वहां की खुफिया एजेंसी ने माना 

कनाडा ने पहली बार स्वीकार किया है कि खालिस्तानी चरमपंथी भारत में हिंसा-आतंकवाद फैलाने के लिए कनाडा की ज़मीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कनाडा की खुफिया एजेंसी की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि खालिस्तानी कनाडा का इस्तेमाल भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, धन जुटाने या प्लान बनाने के रूप में कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement