scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. आजतक के जी 20 समिट में भाग लेते हुए अखिलेश ने कई मद्दों पर बात की. मणिपुर में करीब दो हफ्ते की शांति के बाद एक बार फिर शुक्रवार सुबह हिंसा भड़क गई.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. आजतक के जी 20 समिट में भाग लेते हुए अखिलेश ने कई मद्दों पर बात की. मणिपुर में करीब दो हफ्ते की शांति के बाद एक बार फिर शुक्रवार सुबह हिंसा भड़क गई. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एमपी में भी बीजेपी हरियाणा के नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की है. एक सर्वे में सामने आया है कि भारत में अच्छी सैलरी के मुकाबले WFH वाली नौकरी चाहते हैं लोग.

आज तक G20 summit: मायावती से गठबंधन पर बोले अखिलेश, अब कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहता हूं

आजतक के जी 20 समिट में भाग लेते हुए अखिलेश ने कई मद्दों पर बात की. मायावती से आखिरी बार उनकी कब बातचीत हुई. इस पर अखिलेश ने बताया कि 2019 चुनाव के बाद जब मायावती से गठबंधन टूटा था, तभी उनकी मायावती से आखिरी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया कि वो आजमगढ़ में मंच पर थे. तभी उन्हें ये सूचना मिली थी. चुनाव में समर्थन देने के लिए वो सभी मतदाताओं का धन्यवाद करने गए थे. इस दौरान मंच पर बीएसपी के भी कई नेता मौजूद थे. मगर, कोई भी मंच से नीचे नहीं उतरा. ये समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी जीत हैं.

कुकी-मैतई की लड़ाई में नागा भी कूदे? मणिपुर में 2 हफ्ते बाद तीन लोगों की हत्या ने बढ़ाई चिंता

Advertisement

मणिपुर में करीब दो हफ्ते की शांति के बाद एक बार फिर शुक्रवार सुबह हिंसा भड़क गई, जिसमें तीन कुकी लोगों की मौत हो गई. घटना उखरुल जिले के थोवई गांव की है. यहां सुबह भारी गोलीबारी के बाद तीन युवकों के क्षत-विक्षत शव पाए गए. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या कुकी-मैतई समुदायों के बीच चल रही लड़ाई में नागा भी कूद पड़े हैं? कारण, उखरुल जिला तांगखुल नागा बहुल है और यहां ये हिंसा की पहली घटना है. बताया जा रहा है कि मृत युवकों पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने गांव थोवई की रखवाली कर रहे थे. ये कुकी समुदाय का गांव है.

'MP में नूंह जैसी हिंसा कराने की प्लानिंग...', दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में बड़ा बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एमपी में भी बीजेपी हरियाणा के नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है. दिग्विजय सिंह ने कहा ''अल्पसंख्यक समुदाय पर अन्याय, अत्याचार इस सरकार ने किया है, मैंने अपने जीवन में नहीं देखा. मुझे जानकारी मिल रही है कि जैसे नूंह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था, उस तरह के दंगे कराने की योजना है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी समझती है आज हमारे खिलाफ इतनी नाराजगी है'

Advertisement

छत्तीसगढ़ के लिए AAP की 10 गारंटी, केजरीवाल बोले- एक मौका दो, सभी पार्टियों को भूल जाओगे

छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी ने 21 सीटों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की. पिछले पांच महीनों में केजरीवाल की ये चुनावी राज्य की तीसरी यात्रा है.

भारत में अच्छी सैलरी के मुकाबले WFH वाली नौकरी चाहते हैं लोग: सर्वे

भारत में नौकरी चाहने वालों में से 71% लोग सैलरी से अधिक दफ्तर में काम करने के अच्छे माहौल को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जो पुराने पैटर्न में एक बड़ा बदलाव बन रहा है. लोग अच्छी सैलरी के मुकाबले वर्क फ्रॉम होम, काम के घंटे और काम के बीच में ब्रेक की आजादी वाली नौकरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह बातें इनडीड इंडिया के एक सर्वे में सामने आई हैं जिसका टाइटल 'द जॉब सर्च प्रोसेस: ए लुक फ्रॉम द इनसाइड आउट' है. इस सर्वे में कई और मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

Advertisement
Advertisement