scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के बीच विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A. गठबंधन का भविष्य क्या होगा? इसे लेकर बहस छिड़ गई है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाना चाहते हैं, इसी के चलते पंजाब पुलिस को बीच एक बड़ी सफलता मिली है.

Advertisement
X
गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है
गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के बीच विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A. गठबंधन का भविष्य क्या होगा? इसे लेकर बहस छिड़ गई है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाना चाहते हैं, इसी के चलते पंजाब पुलिस को बीच एक बड़ी सफलता मिली है. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल की जंग के बीच ईरान ने मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में सभी सदस्य देशों से इजरायल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

क्या ब्रेकअप पक्का मान लिया जाए? अखिलेश-कांग्रेस की तल्खी बता रही है I.N.D.I.A. गठबंधन का फ्यूचर

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के बीच विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A. गठबंधन का भविष्य क्या होगा? इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बिजावर विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है जहां से 2018 के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार को जीत मिली थी. बिजावर सीट को लेकर अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तल्ख हो गई है और इसकी आंच इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन तक जा पहुंची है.

पंजाब पुलिस ने नाकाम की टारगेट किलिंग की साजिश, 4 पिस्तौल समेत लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा सचिन गिरफ्तार

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाना चाहते हैं, इसी के चलते पंजाब पुलिस को बीच एक बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने खरड़ के लांडरां से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक खास गुर्गे सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गैंग के दूसरे गुर्गों के साथ मिलकर टारगेट किलिंग प्लान कर रहा था. यह जानकारी खुद पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बुधवार को दी.

Advertisement

'इजरायली राजदूतों को निकाल दें, कारोबार एकदम बंद कर दें मुस्लिम देश', भड़के ईरान ने OIC बैठक में की ये अपील

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल की जंग के बीच ईरान ने मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में सभी सदस्य देशों से इजरायल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अपील की है. ईरान ने कहा है कि संगठन के सभी सदस्य देश इजरायल के साथ तेल समेत अन्य तरह के सभी कारोबार पर प्रतिबंध लगा दें. साथ ही जिन सदस्य देशों के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध हैं, वह इजरायली राजदूतों को बर्खास्त कर दें.

IIT खड़गपुर में फिर एक छात्र की रहस्यमय तरीके से मौत, जांच में जुटी पुलिस

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर के हॉस्टल में एक फोर्थ इयर छात्र मृत पाया गया. ये घटना मंगलवार रात की है. मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी 21 वर्षीय के किरण चंद्रा के रूप में हुई, जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का छात्र था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी खड़गपुर हॉस्टल के छात्रों ने किरण चंद्रा को मृत पाया, जिसके बाद उसे कैंपस के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. संस्थान ने इस पर बयान दिया है जिसमें कहा है कि छात्र ने खुद को नुकसान पहुंचाने का रास्ता (chose the path of self-harm) चुना. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

हमास के खिलाफ UN में सबूत देगा इजरायल, अस्पताल पर हमले के बाद अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

इजरायल और हमास के बीच पिछले 13 दिनों से जंग जारी है. हमास की ओर से शुरू की गई जंग का इजरायल ने करारा जवाब दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस गाजा पट्टी पर जमकर अटैक कर रहे हैं. इसी बीच गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक अटैक हुआ. इसमें 500 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने इस अटैक के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. अब इजरायल की ओर से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सबूत देगा कि ये हमला इजरायल ने नहीं किया है. इजरायली विदेश मंत्री ने इसे लेकर बयान जारी किया है.इसके साथ ही अमेरिका ने हमास से जुड़े 9 सदस्यों और एक यूनिट पर प्रतिबंध लगाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement