सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पर राजी हो गए हैं. इस बीच जिस अमेरिका में अल्पसंख्यक खुद 'हेट क्राइम' के शिकार हैं. वह भारत को ज्ञान दे रहा है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. सिद्धारमैया को कर्नाटक का ताज, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पर राजी, 20 मई को शपथ
कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार चार दिन मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने फैसला ले लिया है. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले बताया गया कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक आज (18 मई) शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है.
2. 'PM मोदी की तारीफ करने पर कोई पछतावा नहीं', बोले SC के रिटायर जज एमआर शाह
जस्टिस एमआर शाह 15 मई को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्होंने आजतक के साथ विशेष बातचीत में अपने विचारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कामकाजी संबंधों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के 'टाइगर शाह' नाम देने के बारे में भी बताया.
अमेरिका ने हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता' पर रिपोर्ट जारी की है. इसमें भारत को लेकर चिंता जताई है. दावा है कि भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव बढ़ा है. वहीं, भारत ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है. आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या-क्या कहा गया है और अमेरिका में अल्पसंख्यकों की कैसी स्थिति है?
4. लाहौर में इमरान खान के घर की घेराबंदी, 'ऑपरेशन जमान पार्क' की तैयारी में पुलिस
इमरान खान की गिरफ्तारी और आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. लेकिन सवाल ये है कि ऑपरेशन जमान पार्क आखिर क्या है, जिसे अंजाम देने के लिए पुलिस ने बुधवार शाम पांच बजे से इमरान के आवास को चारों से घेर रखा है. जमान पार्क की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है.
5. दिल्ली-NCR में बारिश ने गर्मी से फिर दिलाई राहत,जान लीजिए IMD का अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में देर रात बारिश होने से मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 18 मई को भी तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है. इससे एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' होने की संभावना है.