scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में बारिश ने गर्मी से फिर दिलाई राहत, सुहावने मौसम के बीच जान लीजिए IMD का अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में देर रात बारिश होने से मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 18 मई को भी तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है. इससे एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' होने की संभावना है. आइये जानते हैं, मौसम का हाल.

Advertisement
X
Delhi Rain (Photo-PTI)
Delhi Rain (Photo-PTI)

Delhi-NCR Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहले आसमान में धूल का गुबार और फिर आंधी एवं देर रात हुई तेज बारिश ने मौसम में नर्मी ला दी है. जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से एक बार फिर राहत मिल गई है. आने वाले कुछ दिनों में भीमौसम में नर्मी बरकरार रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.

बारिश ने धुंध से भी दिलाई राहत!

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार से आसमान में धुंध वाला माहौल बना हुआ है. बुधवार को आसमान में बादलों के बीच धुंध के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' स्तर के करीब रहा लेकिन बुधवार देर रात को हुई बारिश ने इससे कुछ राहत दिलाई है.

बारिश से बढ़ते तापमान में भी राहत मिली है. मौसम में बदलाव के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी औसत से एक डिग्री कम यानी 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

Delhi weather update

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 18 मई को भी तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है. इससे एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' हो सकता है. हालांकि, आज बारिश के आसार नहीं हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान कम होकर 40 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं, नोएडा में भी आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज हो सकता है.

Advertisement

बारिश-ओलों से रोहतक में राहत

हरियाणा के रोहतक और आस-पास के क्षेत्र में भी तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे. तेज बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. दो-तीन दिन से धूल भरी आंधी चलने से आसमान में धूल का गुंबार छाया हुआ था. हवा में ज्यादा धूल कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी और आंखों में भी धूल जाने से परेशानी हो रही थी.

वहीं, गर्मी के साथ तापमान भी पिछले कई दिनों से 42 डिग्री से ऊपर था, जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान थे. बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.

 

Advertisement
Advertisement