आज की खास खबर की बात करें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब बिहार सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी और अधिकारियों के लिए रमजान के महीने में ड्यूटी के समय में बदलाव कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले ऑफिस आकर एक घंटे पहले दफ्तर से जा सकेंगे.
गर्मी के बीच देशभर के मौसम का हाल बदल गया है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों समेत कई राज्यों में बारिश की शुरुआत हो गई है. दिल्ली से लेकर यूपी तक, देश के कई राज्यों में आनेवाले कुछ दिन गर्मी से राहत रहेगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में 18 से 20 मार्च तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
डोनाल्ड ट्रंप की FB और YouTube पर वापसी, I'M BACK! लिखकर किया पहला पोस्ट
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेसबुक (Facebook) और यू-ट्यूब (YouTube) पर भी वापसी हो गई है. पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी के बाद ट्रंप ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा- I'M BACK! (मैं वापस आ गया हूं).
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और दहशतगर्दों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है, सर्च ऑपरेशन जारी है. एनकाउंटर को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रहा है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब बिहार सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी और अधिकारियों के लिए रमजान के महीने में ड्यूटी के समय में बदलाव कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले ऑफिस आकर एक घंटे पहले दफ्तर से जा सकेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के इस दांव को मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
PF अकाउंट होल्डर्स शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा, EPFO की ये है शर्त
प्रोविडेंट फंड (PF Account) प्राइवेट नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग का एक जरिया होता है. मुश्किल वक्त में इस फंड में जमा राशि लोगों के काम आती है. नौकरीपेशा लोगों की बेसिक सैलरी का एक हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है और इस राशि पर सरकार की तरफ से सालाना ब्याज मिलता है. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.1 फीसदी की ब्याज दर तय की है.