scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: आज देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बार जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. 21 जुलाई को मतदान के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा? राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई है. संसद का मानसून सत्र 1आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.

Advertisement
X
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को आएंगे
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को आएंगे

आज देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बार जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. 21 जुलाई को मतदान के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा?  राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई है. संसद का मानसून सत्र 1आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. महंगाई (Inflation) आम लोगों को आज (18 जुलाई) से और सताएगी. आज से जरूरत की तमाम वस्तुओं (Daily Essential Items) के दाम बढ़ जाएंगे. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Presidential election : बैलेट पेपेर से वोटिंग, 4800 सांसद-विधायक करेंगे वोट, द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा में कौन मारेगा बाजी?

President Election: आज देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बार जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. 21 जुलाई को मतदान के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा?  राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई है. राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान होगा. इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सदस्य मतदान करेंगे. संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग होगी. सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करनी होगी. 

Monsoon Session 2022: आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

Advertisement

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने अपने बयान में बताया कि 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. वहीं, राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया कि राज्यसभा का सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है.

GST on Dairy Products: दही-पनीर समेत इन चीजों पर आज से नई जीएसटी रेट की मार, जानिए क्या महंगा हुआ क्या सस्ता

महंगाई (Inflation) आम लोगों को आज (18 जुलाई) से और सताएगी. आज से जरूरत की तमाम वस्तुओं (Daily Essential Items) के दाम बढ़ जाएंगे. रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य की कीमतें सोमवार से बढ़ सकती हैं. सरकार ने इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही अस्पतालों में इलाज के लिए भी अब लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे.
 

Aadhaar Update: आधार को लेकर UIDAI की ISRO से डील, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

Advertisement

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन गया है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. आधार कार्ड पूरे जीवन में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार जारी किया जाता है. आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करती है. आधार को लेकर UIDAI ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक समझौता किया है, जिसका फायदा हर एक आधार कार्ड होल्डर को मिलेगा.
 

मुंबई: BJP नेता सुल्ताना खान पर बीच सड़क कार रोककर धारदार हथियार से हमला, पति के साथ भी गाली गलौज


बीजेपी की अल्पसंख्यक महिला प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना खान पर रविवार रात 11 बजे अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सुल्ताना खान पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वे अपने पति के साथ किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थी. तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क उनकी कार रोककर उनपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं हमलावरों ने उनके पति के साथ गाली गलौज भी की. 
 

 

 

Advertisement
Advertisement