खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. रविवार यानी 17 सितंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है. इस दिन भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक एशिया कप फाइनल खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया और एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. बताया जा रहा है कि इस यात्रा को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
India vs Sri Lanka Asia Cup Final: रविवार यानी 17 सितंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है. इस दिन भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक एशिया कप फाइनल खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया और एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की. मुकाबला श्रीलंका के ही मैदान पर यानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. खिताबी मुकाबले में टॉस भी श्रीलंका ने ही जीता था. हर बात मेजबान के पक्ष में ही जा रही थी. मगर भारतीय तेज गेंदबाजी ने पूरी बाजी और फेवर को ही पलट दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. बताया जा रहा है कि इस यात्रा को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इस यात्रा में केंद्रीय नेताओं और वसुंधरा राजे की गैर-मौजूदगी भी अब कई अटकलों को हवा दे रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 51 रनों का मामूली टारगेट दिया था, जिसे उसने 263 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया. ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
गोरखपुर में साल 2007 में हुए दंगे के मुख्य आरोपी 16 साल से फरार मोहम्मद शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, साल 2007 में मोहर्रम के जुलूस के दौरान राजकुमार अग्रहरि नाम के युवक को पुलिस की जीप से खींचकर चाकुओं और तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई थी.
UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने के आरोपियों ने की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने मारी गोली
यूपी के अंबेडकरनगर में मनचलों की करतूत से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की और फायरिंग भी की. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है.