नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंचकूला में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के कई दिग्गज भाग लेंगे. कनाडा के भारतवंशी सांसद चंद्रा आर्या ने ट्रूडो सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को सुना है. एक हिंदू सांसद के रूप में, मैं खुद ऐसी चिंताओं का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहा हूं.मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने के लिए रास्ता साफ कर दिया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
आज हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, समारोह में दिखेगा NDA का शक्ति प्रदर्शन
नायब सिंह सैनी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता शामिल होंगे. शपथग्रहण समारोह दोपहर एक बजे होगा. सूत्रों के अनुसार, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रूडो के खालिस्तानी प्रेम से कनाडा के हिंदुओं पर कैसे मंडरा रहा है खतरा, भारतवंशी सांसद चंद्रा आर्या ने खोली पोल
भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहा है. पन्नू और खालिस्तानी समर्थकों की धमकी की वजह से कनाडा में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां के सांसद चंद्रा आर्या ने चिंता जाहिर की है.‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में नेपियन से सांसद चंद्रा आर्य को भी खुद पन्नू ने धमकी दी है जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
आम चुनाव के बाद गठबंधनों की पहली फाइट... झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव INDIA ब्लॉक के लिए रियल टेस्ट कैसे हैं?
हाल ही में हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के चुनाव हुए. हरियाणा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे इंडिया ब्लॉक के घटक दलों को साथ नहीं लिया और पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी थी. हरियाणा के रण में कांग्रेस को मात मिली. जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी. नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला.
Bonus Share: 1 पर एक शेयर फ्री दे रही है मुकेश अंबानी की कंपनी... आ गई रिकॉर्ड डेट, शेयर पर दिखेगा असर
दिवाली (Diwali) का त्यौहार नजदीक है और केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा बांट रही हैं. इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी पीछे नहीं है और इसने भी बोनस शेयर (RIL Bonus Share) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने निवेशकों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के रूप में 1 पर एक फ्री बोनस शेयर के लिए 28 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की है.
शाकिब अल हसन की विदाई टेस्ट से कब होगी? आ गई तारीख, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन घरेलू दर्शकों के सामने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. शाकिब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है. कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले शाकिब ने सााउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी, बशर्ते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हो. इस दौरान शाकिब ने एक भावुक संदेश भी जारी किया था.