scorecardresearch
 

Bonus Share: 1 पर एक शेयर फ्री दे रही है मुकेश अंबानी की कंपनी... आ गई रिकॉर्ड डेट, शेयर पर दिखेगा असर

Reliance Bonus Share: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने के लिए रास्ता साफ कर दिया है और इसकी रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
एक पर एक शेयर फ्री दे रही है मुकेश अंबानी की कंपनी
एक पर एक शेयर फ्री दे रही है मुकेश अंबानी की कंपनी

दिवाली (Diwali) का त्यौहार नजदीक है और केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा बांट रही हैं. इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी पीछे नहीं है और इसने भी बोनस शेयर (RIL Bonus Share) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने निवेशकों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के रूप में 1 पर एक फ्री बोनस शेयर के लिए 28 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की है. 

डबल हो जाएंगे रिलायंस के शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निवेशकों को बोनस शेयर मिलने की राह साफ हो गई है. बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स निर्धारित करने के लिए कंपनी की ओर से बुधवार को 28 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया. ऐसे निवेशकों को अब हर एक शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा. मतलब बोनस शेयर जारी होने के बाद इन निवेशकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में रिलायंस के शेयरों (Reliance Share) की संख्‍या डबल हो जाएगी. 

सितंबर में मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से बीते सितंबर महीने में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्‍डर्स को 1:1 बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया था. इसका मतलब है कि एक शेयर के साथ ही RIL के एक बोनस शेयर फ्री में मिलेंगे. शेयरधारक जो रिकॉर्ड की तारीख से पहले कंपनी के शेयरों के मालिक हैं, बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे. 

Advertisement

यहां ये जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर ये बोनस शेयर होते क्या हैं, तो बता दें कि Bonus Share किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए गए स्टॉक्स होते हैं. बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं, जो शेयरधारक के पास मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होते हैं. ये कंपनी की संचित आय ही होती है, जिसे डिविडेंड के रूप में नहीं, बल्कि मुफ्त शेयरों में बदलकर शेयरधारकों को दिया जाता है. 

7 साल बाद बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसका मतलब है कि एक शेयर पर 10 रुपये फेस वैल्‍यू का नया इक्विटी शेयर दिया जाएगा. जैसा कि बताया, बोनस शेयर का फायदा उसी निवेशक को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट तक शेयर खरीद पाएगा. यह सात साल में पहला मौका है जब Reliance Industries बोनस दे रही है. रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी किये थे. उससे पहले साल 2009 में ऐसे ही बोनस शेयर जारी किए गए थे.

क्या है RIL Share का हाल? 
अब बात कर लेते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की, तो बता दें कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के बावजूद रिलायंस का शेयर उछाल के साथ बंद हुआ था. 2680 रुपये पर ओपन होने के बाद Reliance Share तेजी के साथ 1.30 फीसदी तक उछलकर 2728 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा था, हालांकि मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी थी और ये 0.79% चढ़कर 2709.40 रुपये पर बंद हुआ था. 18.32 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement