आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के बचाव अभियान को रोक दिया गया. बुधवार को हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही क्रिकेट जगत में पिच विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. हरियाणा की खट्टर सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सूबे में हमारी पार्टी एकजुट होकर लड़ रही है.
अमेरिका से आई मशीन हुई खराब, मलबा भी गिरा... फिर रुक गया 40 मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन
उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के बचाव अभियान को शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए रोक दिया गया. सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही ड्रिलिंग मशीन पर मलबा गिरने के बाद यह कदम उठाया गया है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि बचाव अभियान में इस्तेमाल लाई जा रही अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है. मशीन आगे नहीं बढ़ पा रही है. मशीन का बेयरिंग खराब हो रहा है.
'ये भारत का विश्व कप...', World Cup Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी चर्चा!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही क्रिकेट जगत में पिच विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है. न्यूजीलैंड की मीडिया ने आरोप लगाया था कि भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के लिए नई पिच की जगह इस्तेमाल की हुई पिच पर मैच खेला गया. वहीं, अब वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी कहा जा रहा है कि भारत में पहले भी अपने खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने के लिए गेम से पहले पिच बदली गई हैं.
चार महीने पहले थामा आतंकवाद का हाथ, अब हुआ खात्मा... कुलगाम में मारे गए दहशतगर्दों की हुई पहचान
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन पांचों आतंकियों की पहचान उजागर हुई हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी पीएएफएफ और टीआरएफ से जुड़े हुए थे. कुलगाम के सामनू में मारे गए आतंकियों के नाम समीर अहमद शेख, यासील बिलाल भट, दानिश अहमद ठोकर, हंजुल्लाह याकूब शाह और उबेद अहमद पद्दार हैं.
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से झटका, राज्य के लोगों को प्राइवेट नौकरी में नहीं मिलेगा 75% आरक्षण
हरियाणा की खट्टर सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को रद्द कर दिया है. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे असंवैधानिक ठहराया. हाईकोर्ट ने हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों के रोजगार अधिनियम, 2020 को असंवैधानिक माना और कहा कि यह अधिनियम अत्यंत खतरनाक है और संविधान के भाग-3 का उल्लंघन है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सूबे में हमारी पार्टी एकजुट होकर लड़ रही है. हाईकमान की ओर से साफ मैसेज दिया गया है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. आगे क्या होगा ये हाईकमान तय करेगा. दरअसल, टीएस सिंह ने कहा था कि कांग्रेस कलेक्टिव लीडरशिप में चुनाव लड़ रही है.