scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जून 2023 की खबरें और समाचार: गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात एक अवैध दरगाह को लेकर जबरदस्त बवाल मच गया. रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा अब बेलारूस पहुंच गया है. बिपरजॉय तूफान तबाही और बर्बादी बरसाते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ चला है.

Advertisement
X
प्रशासन के नोटिस के बाद भीड़ दरगाह के सामने एकत्र हो गई.
प्रशासन के नोटिस के बाद भीड़ दरगाह के सामने एकत्र हो गई.

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात एक अवैध दरगाह को लेकर जबरदस्त बवाल मच गया. रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा अब बेलारूस पहुंच गया है. बिपरजॉय तूफान तबाही और बर्बादी बरसाते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ चला है. उत्तराखंड में अगले 6 महीने तक हड़ताल करने पर रोक रहेगी. गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बीच आपदा प्रभावित इलाके में 709 महिलाओं की डिलीवरी हुई है. जानिए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

गुजरात: दरगाह हटाने का नोटिस देने पर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग, DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात एक अवैध दरगाह को लेकर जबरदस्त बवाल मच गया. दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने जो नोटिस जारी किया था उसके बाद लोग भड़क गए और पुलिसकर्मयों को ही निशाना बना दिया. इस दौरान उपद्रवियों की इस भीड़ ने मजेवड़ी चौक स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस थाने पर पत्थरबाजी भी की गई.

पुतिन का इरादा क्या है? पहली बार रूस ने बेलारूस भेजे परमाणु हथियार, यूक्रेन बॉर्डर पर कर दिए फिक्स!

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा अब बेलारूस पहुंच गया है. द हिल के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मास्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला जखीरा भेज दिया है. सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए, पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक भेजे जाएंगे.

Advertisement

Cyclone Biparjoy का दिल्ली पर भी असर, आसमान में छाए रहेंगे बादल, 3 दिन तक तेज हवाओं-बारिश का अलर्ट

बिपरजॉय तूफान तबाही और बर्बादी बरसाते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ चला है. राजस्थान के कई इलाकों में आज जबरदस्त बारिश का अनुमान है. लेकिन राजस्थान से आ रही हवाओं से बिपरजॉय का असर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी को चक्रवात बिपरजॉय के चलते तेज बारिश और हवा के झोंकों ने राहत दिलाई. हालांकि बारिश के बाद ह्यूमिडिटी में भी बढ़त दर्ज हुई.

उत्तराखंड में अगले 6 महीने तक नहीं कर सकेंगे हड़ताल, धामी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राज्य में अगले 6 महीने तक हड़ताल करने पर रोक रहेगी. सरकार का कहना है कि मानसूनी सीजन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

गुजरात: बिपरजॉय की तबाही के बीच गुड न्यूज! तूफान के दौरान 709 महिलाओं की हुई डिलीवरी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात से गुजर गया है, लेकिन अपने पीछे मुसीबत की मूसलाधार बारिश और आफत का सैलाब छोड़ गया है. लेकिन, इस बीच मुश्किलों को दरकिनार कर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी गर्भवती महिलाओं की जान बचाई है. पिछले दो दिन के अंदर गुजरात के आपदा प्रभावित इलाके में 709 महिलाओं की डिलीवरी हुई है. कई केस ऐसे भी आए, जिनमें ऑपरेशन की जरूरत थी. लेकिन, डॉक्टर्स की सूझबूझ से नॉर्मल डिलीवरी हो गई और जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement