खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. पांच राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मृतकों के परिजनों ने मांग की है कि, उन्हें शवों को देखने के लिए परिसर में एंट्री करने की अनुमति मिले. पुलिस के मुताबिक, बाद में भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मृतकों के शव अभी भी परिसर के अंदर हैं. यह विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ था, जिस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
INDIA गठबंधन में फिर फंसा पेच! पंजाब में बोले CM केजरीवाल- 13 की 13 सीटें मुझे दीजिए
पांच राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है. इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभी विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब यही दल चुनावी सभा में और लोगों के बीच पहुंचते हैं तो अपनी ढपली-अपना राग वाली स्थिति हो जाती है. रविवार को पंजाब में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है.
'मां मेट्रो के साथ घिसटती रही, मैं दौड़ता रहा, मगर...', मासूम बेटे ने बयां किया हादसे का खौफनाक मंजर
आउटर दिल्ली के नागलोई इलाके में रहने वाली एक महिला की मेट्रो प्रशासन की लापरवाही के चलते मौत हो गई. मामला बीते गुरुवार का है. महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ मायके जा रही थी. नागलोई से मेट्रो लेने के बाद वो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Inderlok Metro Station) पहुंची. वहां से दूसरी मेट्रो में बैठने लगी. तभी महिला की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई और और मेट्रो चल पड़ी. इसके कारण महिला काफी दूर तक मेट्रो के साथ प्लेटफार्म पर घिसटती रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. इसी दौरान रोड शो के पीछे से आ रही एंबुलेंस को पीएम का काफिला रोक कर रास्ता दिया गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्कूल की टीचर के साथ था बेटे का अफेयर, मां ने इस्तेमाल की टेक्नोलॉजी, दोनों को रंगे हाथ पकड़ा
एक महिला को अपने बेटे पर शक था कि उसका अपनी ही टीचर के साथ अवैध संबंध है. जिसके बाद उसने तकनीक का सहारा लिया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है. महिला ने बेटे के फोन में ट्रैकिंग एप इंस्टॉल किया था. इसके बाद उसे खबर मिली की बेटा अपनी रग्बी (एक प्रकार का खेल) की प्रैक्टिस में नहीं गया है. उसकी लोकेशन स्थानीय पार्क के पास किसी जगह की थी. जब महिला वहां पहुंची तो उसका बेटा अपनी ही टीचर के साथ उसकी कार में यौन संबंध बना रहा था.