खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की बॉडी ड्रोन से देखी गई है. भारतीय वायुसेना का पहला C-295 परिवहन विमान आज स्पेन से भारत के लिए रवाना हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अब बिजनेस सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर गन से संबंधित मामले में आरोप तय हो गए हैं. इस पर अब व्हाइट हाउस की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की बॉडी ड्रोन से देखी गई है. बता दें कि आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शनिवार यानी चौथे दिन भी जारी है. जंगलों में छिपे आतंकियों पर ड्रोन से बम बरसाए जा रहे हैं. वहीं, बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए हैं. ये एनकाउंटर उरी इलाके में हुआ है. दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन जिस जगह तीसरा आतंकी मारा गया है, वह इलाका पाकिस्तानी पोस्ट के बेहद करीब है, लिहाजा दुश्मन की पोस्ट से लगातार फायरिंग की जा रही है. तीनों आतंकियों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, किश्तवाड़ में पुलिस ने उन घरों पर नोटिस चिपकाया है, जिन घरों के लोग आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए PoK गए हैं.
भारतीय वायुसेना का पहला C-295 परिवहन विमान आज स्पेन से भारत के लिए रवाना हो गया है. विमान को ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी उड़ा रहे हैं और अगले कुछ दिनों में वडोदरा पहुंचने से पहले यह माल्टा, मिस्र और बहरीन में रुकेगा. विमान को 13 सितंबर को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रिसीव किया था.
CM ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे पर सौरव गांगुली, वहीं से कर दिया ये बड़ा ऐलान...अब करेंगे ये काम
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अब बिजनेस सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने इस बात का ऐलान गुरुवार को स्पेन (Spain) के मैड्रिड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया है. बिजनेस सेक्टर में उतरने की शुरुआत सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री स्टार्ट करके करने जा रहे हैं.
बेटे हंटर को गन केस में दोषी पाए जाने पर माफ नहीं करेंगे राष्ट्रपति बाइडेन: व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर गन से संबंधित मामले में आरोप तय हो गए हैं. इस पर अब व्हाइट हाउस की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. इसमें कहा गया है कि अगर हंटर को दोषी ठहराया जाएगा तो बाइडेन उन्हें माफ नहीं करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडेन गन मामले में दोषी ठहराए जाने पर अपने बेटे की सजा कम करेंगे, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, नहीं.
बेहतर करियर के सपने और परिवार की उम्मीदें लिए कोटा जाने वाले छात्र कैसे इतना निराश-हताश हो रहे हैं जो जिंदगी को ही हार समझ लेते हैं? उनके लिए जिंदगी से ज्यादा आसान मौत कैसे हो जाती है? वो कौन-सी बात है जो दिमाग को सुसाइड जैसे खतरनाक कदम के लिए मना लेती है? कोटा से लगातार सामने आ रहे छात्र आत्महत्या के मामले किस ओर इशारा कर रहे हैं? कोटा में नीट की तैयारी करने गई 17 वर्षीय छात्रा की कहानी इन सभी सवालों का जवाब हो सकती है. जो खुद भी फंदे पर लटकने ही वाली थी, लेकिन तभी भाई एक कॉल ने उसकी जान बचा ली. कोटा से लगातार सामने आ रही दुखद खबरों के बीच आज इस छात्रा की कहानी जानना-समझना बहुत जरूरी है.