आज की खास खबर की बात करें तो बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें कुल 42.11 लाख रुपये हैं.
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें कुल 42.11 लाख रुपये हैं. बता दें कि मनीष के खिलाफ बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मनीष पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हुई कथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. पहले भी कई आपराधिक मामलों में मनीष कश्यप पर कार्रवाई हो चुकी है.
न्यूजीलैंड में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 थी तीव्रता
न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, चीन के समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया.
देश के कई राज्यों के बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप के बीच अब जल्दी ही मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
बाराती डांस में बिजी, दूल्हा शादी की रस्मों में...तभी गच्चा देकर प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन
बिहार के जमुई में एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात दरवाजे पर खड़ी थी, बाराती और धराती शादी के जश्न में डूबे हुए थे. तभी दुल्हन ने मुंह धोने का बहाना बनाया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दुल्हन के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से दोनों को यह कदम उठाना पड़ा.
ISRO इतिहास रचने को तैयार, मई में शुरू होगा गगनयान का पहला अबॉर्ट मिशन
भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा बयान आया है. टेस्ट रॉकेट के साथ चार अबॉर्ट मिशनों में से पहला - गगनयान मिशन इसी साल मई में निर्धारित किया गया है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, 'पहला परीक्षण यान मिशन (Test Vehicle), TV-D1, मई 2023 में योजनाबद्ध है.