scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा. आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. इसी हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को ही 2 नर चीतों (तेजस और सूरज) की मौत हो गई. महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को बड़ी हलचल हुई. एनसीपी से बागवत कर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी, अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद फैसला

आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. ये फैसला दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद लिया गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी साझा की.

गले में बंधे रेडियो कॉलर बन रहे चीतों की मौत की वजह? एक्सपर्ट के दावे के बाद आया सरकार का बयान

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. इसी हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को ही 2 नर चीतों (तेजस और सूरज) की मौत हो गई. इसके बाद चीतों के गले में बंधे रेडियो कॉलर को लेकर सवाल उठने लगे. कारण, दक्षिण अफ्रीका के एक चीता एक्सपर्ट ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया था कि रेडियो कॉलर के कारण चीते सेप्टीसीमिया के शिकार हो रहे हैं. अब इसको सरकार का बयान आया है, जिसमें सरकार ने रेडियो कॉलर से चीतों की मौत के दावे किसी वैज्ञानिक प्रमाण पर आधारित नहीं हैं, बल्कि अटकलों और अफवाहों पर आधारित हैं.

Advertisement

'पैर पकड़कर आशीर्वाद लिया, शरद पवार से कहा- NCP को एक रखना चाहते हैं', बोले प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को बड़ी हलचल हुई. एनसीपी से बागवत कर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. बागी विधायक भी अजित पवार के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे थे.

लॉन्चिंग के बाद अब किस हाल में है Chandrayaan-3, ISRO ने शेयर की लोकेशन

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लॉन्चिंग के बाद अब ISRO ने उसकी लोकेशन शेयर की है. चंद्रयान-3 अब 41 हजार 762 से ज्यादा की कक्षा में पृथ्वी के चारों तरफ अंडाकार चक्कर लगा रहा है. इसरो वैज्ञानिक इसकी कक्षा से संबंधित डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं.

Bihar Shikshak Bharti 2023: खुशखबरी! फिर बढ़ी बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट

Bihar Shikshak Bharti 2023: बिहार में डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. जो योग्य उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठा सकते हैं और बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement