मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह 73 साल के थे. ब्रिटेन की राजनीति में इस समय चीन के एक कथित जासूस का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि चीन का यह जासूस किंग चार्ल्स तृतीय के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू के करीबी के तौर पर बकिंघम पैलेस में दाखिल हुआ था. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है.
नहीं रहे तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस, परिवार ने की पुष्टि
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह 73 साल के थे. उन्हें ह्रदय संबंधी समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह बीते दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन बाद में उनकी तबियत और बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जाकिर हुसैन के परिवार ने सोमवार सुबह उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि दुनिया के उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में ह्रदय संबंधी समस्याओं की वजह से निधन हो गया. वह अपने पीछे एक अभूतपूर्व विरासत छोड़ गए हैं.
ब्रिटेन की राजनीति में इस समय चीन के एक कथित जासूस का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि चीन का यह जासूस किंग चार्ल्स तृतीय के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू के करीबी के तौर पर बकिंघम पैलेस में दाखिल हुआ था. इतना ही नहीं यह जासूस पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून और थेरेसा मे से मुलाकात भी कर चुका है.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है. उनके विभाग में घूसखोरी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनको लेकर भड़के आशीष पटेल ने कहा कि यह उनकी राजनीतिक हत्या करने की साजिश है. अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी जिस दिन आदेश करेंगे, वो एक सेकंड में इस्तीफा दे देंगे.
विश्व हिंदू परिषद के समारोह में विवादास्पद बयान देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तलब किया है. जस्टिस शेखर कुमार यादव अपना रुख स्पष्ट करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के समक्ष पेश होंगे होंगे.
नोएडा: कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में बाउंसरों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान बाउंसरों से कहासुनी करना छात्रों को भरी पड़ गया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छात्रों और बाउंसरों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज का है.