सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा का मुंबई में निधन हो गया है. वहीं, गाजा पर बयान देना कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भारी पड़ गया है, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह 75 साल के थे. सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में 'सहाराश्री' के नाम से भी जाना जाता था.
2. 'हमें नहीं, हमास को सिखाओ...', गाजा पर ऐसा क्या बोले ट्रूडो कि नेतन्याहू ने जमकर लताड़ा
इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से अधिक समय से जंग जारी है. इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से गाजा पट्टी को लेकर दिए गए एक बयान पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रूडो को आड़े हाथों लिया है. हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले खौफनाक हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी खासकर हमास के ठिकानों पर जमकर बम बरसा रही है.
3. 'राबड़ी देवी को नहीं तो तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते क्या?', नित्यानंद राय पर लालू का वार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी सांसदों पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने कहा, 'नित्यानंद राय पहले क्या थे सब जानते हैं. पहले ये राजद में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था. आज कहता है कि लालू यादव ने राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. राबड़ी देवी को नही बनाता तो क्या उसकी बीवी को बना देता.
4. 'कश्मीर गाजा नहीं है...', शेहला रशीद ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ में काढ़े कसीदे
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष रहीं शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर बड़ी टिप्पणी की साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ में कसीदे काढ़े हैं. शेहला ने कश्मीर की स्थिति पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, कश्मीर गाजा नहीं है. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि, कश्मीर में बदलाव के लिए मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहूंगी, जिन्होंने ऐसी राजनीतिक स्थिति तय की, जो रक्तहीन थी.
5. उत्तरकाशी: ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी, अब नए सिरे से किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग के अंदर तीन दिन से फंसे 40 मजदूरों को निकालने की कोशिशें तेज हो गई हैं. देर शाम बचाव कार्य के दौरान मलबा गिरने से भगदड़ मच गई. इसमें दो मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए. इस बीच, ऑगर ड्रिलिंग मशीन खराब हो जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो गया है. हालांकि, खराब मशीन को हटाकर नई ड्रिलिंग मशीन लगाने के लिए प्लेटफॉर्म लेवलिंग का काम शुरू हो गया है.