अंकित सक्सेना हत्याकांड में आज कोर्ट सजा सुनाने वाला है. दूसरे समुदाय की लड़की से रिश्ते के इस मामले में अंकित की गर्लफ्रेंड माता-पिता और मामा को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. वहीं, आधी जनवरी गुजरने के बाद भी ठंड और ठिठुरन से राहत नहीं मिल रही है. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है और फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'भाई-मामा ने हाथ पकड़े, बाप ने चाकू से एक झटके में काट दिया था अंकित का गला,' आज कोर्ट सुनाएगी सजा
अंकित सक्सेना हत्याकांड में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट आज छह साल बाद अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 23 दिसंबर 2023 को अंकित की गर्लफ्रेंड के माता-पिता और मामा को दोषी ठहराया था. सोमवार को कोर्ट में दोषियों की सजा पर बहस होगी. उसके बाद कोर्ट सजा तय करेगा.
2. आधी जनवरी गुजर गई... ठंड-ठिठुरन से नहीं राहत, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, फ्लाइट्स लेट
देश के उत्तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर देखी जा रही है, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्त रप्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिसका असर यातायात पर देखने को मिल रहा है.
3. 'मालदीव में 100% मुसलमान, लेकिन...', पड़ोसी से विवाद के बीच शशि थरूर ने सरकार को किया आगाह
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत-मालदीव विवाद, उत्तर बनाम दक्षिण और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मालदीव हमेशा से भारत विरोधी नहीं रहा है. ऐसे कई नेता हुए हैं, जो भारत समर्थक थे. मालदीव हर कुछ वर्षों में अपनी सरकार बदलता है, इसलिए हम उनसे नीतियों पर पुनर्विचार की उम्मीद कर सकते हैं. हमने कई बार मालदीव की मदद की है. जब वे भारी जल संकट का सामना कर रहे थे, तब भी हमने उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराया था, यहां तक कि उस समय सत्ता में मौजूद पार्टी द्वारा हमारे खिलाफ 'इंडिया आउट' अभियान भी चलाया जा रहा था.
मकर सक्रांति के दिन चाइनीज मांझा दो मासूम बच्चों के लिए काल बनकर आया. दोनों बच्चों की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी और उनकी मौत हो गई. एक मामला मध्य प्रदेश के धार का है. तो वहीं, दूसरी घटना गुजरात के महिसागर जिले की है. दोनों मासूमों की उम्र महज सात और चार साल थी. दोनों ही मामलों में बच्चे अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थे. तभी यह हादसा हो गया.
5. मकर संक्रांति पर आज बन रहे 3 शुभ योग, जानें स्नान, दान और खिचड़ी का महत्व
आज मकर संक्रांति है. मकर संक्रांति यानी मांगलिक कार्यों और खुशियों की शुरुआत. मकर संक्रांति से वो सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं, जो खरमास की वजह से रुके थे. मकर संक्रांति से सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं. इसके बाद सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं.