1 फरवरी, 2018 को पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के ख्याला इलाके के रघुबीर नगर में रहने वाले 23 वर्षीय अंकित सक्सेना (Ankit Saxena Murder Case) की उसके ही पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने हत्या कर दी थी. पड़ोसी परिवार को शक था कि उनकी बेटी और अंकित का रिश्ता था. लेकिन अंकित के परिवार वाले इस बात से इंकार करते आए हैं. दिल्ली की एक अदालत ने तीन लोगों को दोषी ठहराया और लड़की की मां, पिता, चाचा और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने वैज्ञानिक साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही पर भरोसा करते हुए 23 दिसंबर 2023 को फैसला सुनाया कि आरोपी पक्ष ने अंकित की हत्या करने के लिए सभी आरोपी व्यक्तियों के मकसद को साबित कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्सेना को अकबर अली, शहनाज बेगम, उनके नाबालिग बेटे और उनके रिश्तेदार मोहम्मद सलीम ने 10-15 मिनट तक पीटा था. जब अंकित के माता-पिता और दोस्त उसके बचाव में आए तो उनके सामने ही अंकित को मार दिया गया. उन्होंने उसे ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसे 'मृत' घोषित कर दिया गया था.
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में फैसला सुनाते हुए तीन दोषियों के खिलाफ उम्रकैद की सजा का ऐलान किया है. कोर्ट ने इसके साथ ही दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है.
Ankit Saxena Murder Case: दिल्ली के अंकित सक्सेना मर्डर केस में आज सजा पर होने वाली सुनवाई टल गई है. तीस हजारी कोर्ट अब 31 जनवरी को सुनवाई के बाद दोषियों के लिए सजा का ऐलान करेगी. इस मामले में दोनों पक्षों को अपना-अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में छह साल पहले अंकित सक्सेना मर्डर केस में फैसले की घड़ी आ गई है. सोमवार को तीस हजारी कोर्ट दोषियों की सजा का ऐलान करेगी. फरवरी 2018 में अंकित सक्सेना की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. 23 दिन पहले कोर्ट ने अंकित की प्रेमिका के माता-पिता और मामा को हत्या का दोषी करार दिया था.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: अंकित सक्सेना हत्याकांड में आज कोर्ट सजा सुनाने वाला है. दूसरे समुदाय की लड़की से रिश्ते के इस मामले में अंकित की गर्लफ्रेंड माता-पिता और मामा को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. वहीं, आधी जनवरी गुजरने के बाद भी ठंड और ठिठुरन से राहत नहीं मिल रही है. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है और फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं.
घटना वाले दिन लड़की (अंकित की प्रेमिका) घर से निकल गई थी. इससे बौखलाए उसके पिता अकबर अली, मां शहनाज बेगम और मामा मोहम्मद सलीम ने रघुबीर नगर में बीच सड़क अंकित सक्सेना की सरेराह गला काटकर हत्या कर दी थी.
बकरा काटने का जो चाकू होता है, उससे मेरे बच्चे को काट दिया. खून भल-भल करके बह रहा था. लहराकर गिरता, उसके पहले मैंने और 'अंकित के पापा' ने उसे थाम लिया. खून से सने हुए ही ई-रिक्शा में अस्पताल पहुंचे. मरे हुए बेटे का इलाज करवाने के लिए. 6 साल बीते. अब भी खून देखते ही बेटे की कटी गर्दन याद आती है.