scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इस बार केंद्र और राज्य से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर काम कर रही है. अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) होने हैं और इसमें रिपब्लिकल पार्टी की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ताल ठोक रहे हैं.


PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. इस दौरान दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई. साथ ही भविष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें रूस को मिली ब्रिक्स की अध्यक्षता भी शामिल है.

बाबरी मस्जिद को लेकर भी ऐसा कोई कार्यक्रम होता तो बसपा को ऐतराज नहीं, बोलीं मायावती

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. लेकिन भविष्य में बाबरी मस्जिद को लेकर होने वाली किसी भी कार्यक्रम को लेकर भी हमारी पार्टी को ऐतराज नहीं होगा.

Advertisement

अयोध्या में कांग्रेस नेताओं की एंट्री का विरोध, लोगों ने की धक्का-मुक्की, पार्टी का झंडा भी छीना

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर रामभक्तों के बीच देश और दुनिया में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अयोध्या में भीड़ उमड़ने लगी है. इस बीच सोमवार को जब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता राम मंदिर में प्रवेश करने लगे तो उनकी कुछ लोगों से झड़प हो गई.

20 IPS, 100 PPS अफसर, 11000 जवान और SPG की निगरानी... ऐसे अभेद्य बनी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इस बार केंद्र और राज्य से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस, एसटीएफ, एटीएस, पीएसी, आरएएफ के साथ केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं 16 जनवरी से अयोध्या को एसपीजी के हवाले कर दिया जाएगा. उसकी अगुवाई सभी टीमें एक साथ मिलकर काम करेंगे.

'मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो शेयर बाजार हो जाएगा क्रैश...' डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) होने हैं और इसमें रिपब्लिकल पार्टी की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ताल ठोक रहे हैं. इसके साथ ही वे अपनी जीत को लेकर भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है कि अगर वे 2024 के चुनाव में नहीं जीतते, तो इसके असर से शेयर मार्केट (Share Market) क्रैश हो जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement