scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट, वनडे और टी20, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन टीम बन गई है. मोदी कैबिनेट ने आईटीबीपी की सात नई बटालियन और सेक्टर हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. असम में बाल विवाह को लेकर ताबड़तोड़ गिरफ्तार पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है.

Advertisement
X
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में टेस्ट की नंबर वन टीम बन गई है. इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार टेस्ट, वनडे और टी20, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन टीम बनी है. मोदी कैबिनेट ने आईटीबीपी की सात नई बटालियन और सेक्टर हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. असम में बाल विवाह को लेकर ताबड़तोड़ गिरफ्तार पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. 

1- भारतीय क्रिकेट का 'अमृत काल', तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम, रैंकिंग में खिलाड़ियों का भी जलवा

देश इस वक्त आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया रहा है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 फरवरी (बुधवार) का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है. इसे भारतीय क्रिकेट का अमृत काल ही कहा जा सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जहां टीम तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हो.

2- ITBP की 7 नई बटालियन, बनेगा सेक्टर हेडक्वार्टर... चीन सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए कैबिनेट के फैसले

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी को लेकर विपक्ष संसद में भी सरकार पर हमलावर रहा. मोदी सरकार ने अब भारत-चीन सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मोदी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में आईटीबीपी की सात नई बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया. 

Advertisement

3- बाल विवाहः ताबड़तोड़ गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट की असम सरकार को फटकार, आरोपियों की रिहाई के आदेश

असम सरकार ने बाल विवाह को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है. सरकार के आदेश पर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. ऐसे में अब इस मामले पर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने कहा है कि इस तरह के मामलों में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियों से लोगों के निजी जीवन में तबाही पैदा हो सकती है. अदालत ने कहा कि इस तरह ऐसे मामलों में अब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है.

4- नई सभ्यता ढूंढने को शुरू होगी पुरातत्व विभाग की सबसे बड़ी खोज, 15 राज्यों में होगी खुदाई

भारत की हजारों साल की सभ्यता ही भारत के इतिहास की झलक पेश करती है. शायद ये ही वजह है हमेशा जब भी आप इतिहास की झलक देखने उसको निकलने का प्रयास करेंगे तब ही आपको नई कहानी सामने देखने को मिलेगी. पुरातत्व विभाग लगातार इस प्रयास में पिछले कुछ साल से है की देश की पौराणिक धरोहर सामने लाई जाए. इतिहास से देश की जनता को रूबरू कराया.

5- Godavari Express Derailed: पटरी से उतरे गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे, इस रूट की कई ट्रेनें रद्द

तेलंगाना के बीबीनगर के पास विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. दक्षिण-मध्य (South-Central) रेलवे ने ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement