महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. कल 16 दिसंबर से महराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया था कि इससे पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. देश के पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो में एडमिट कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. मणिपुर में बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे हुई.
भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज (15 दिसंबर) होने जा रहा है. एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि 30-32 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी कल से शुरू हो रहा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया था कि इससे पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.
लालकृष्ण आडवाणी ICU में शिफ्ट, ताजा हेल्थ अपडेट पर डॉक्टर ने ये बताया
देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं. वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है. पिछले दो सप्ताह से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
अतुल सुभाष सुसाइड केस में अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मणिपुर में फिर हिंसा, बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, काम से लौट रहे थे घर
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हालिया घटना में उपद्रवियों ने बिहार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात काकचिंग जिले की बताई जा रही है. दोनों प्रवासी मजदूरों की जान लेने वाले हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
'हां, हमने भी संविधान में संशोधन किए, डंके की चोट पर किए क्योंकि...' लोकसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने भी संविधान में संशोधन किए हैं. जी हां, हमने भी किया है लेकिन संविधान के लिए, देश के लिए बदलाव किए. कांग्रेस के लिए सत्ता सुख और सत्ता भूख, यही एकमात्र इतिहास है, कांग्रेस का वर्तमान है. हमने भी संविधान संशोधन किए हैं. लेकिन देश की एकता के लिए, देश की अखंडता के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए और संविधान की भावना के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ किए हैं.