scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब हो गई है. गुरुवार सुबह भी कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंच गया. राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को गुरुवार सुबह पुलिस ने जबरन उठा दिया जिससे अफरा-तफरी मच गई.  दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी में आज भी कई इलाकों में AQI का स्तर 400 के पार पहुंच गया है.राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें-

बवाल, तोड़फोड़, आगजनी... राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार 
राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद गिरफ्तार नरेश मीणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है. नरेश मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. नरेश की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया, पथराव किया और पुलिस की दो गाड़ियों को भी फूंक दिया.ADVERTISINGराज्य की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था. इसी दौरान, देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ और फिर गिरफ्तारी के बाद समर्थक और उग्र हो गए. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहांगीरपुरी में AQI 500 के करीब, अगले 24 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव 
दिल्ली NCR की हवा लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि AQI आज भी "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया हैं. सफर के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. कल शाम 4 बजे यह 418 था.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया और लोगों को कोई राहत नहीं है.एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन का एक्शन, छात्र बोले- घसीटकर ले गई पुलिस 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है. लोकसेवा आयोग के सामने चल रहे इस प्रदर्शन में पिछले तीन दिनों के मुकाबले आज छात्रों की संख्या कम है.इस बीच गुरुवार सुबह धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठी एक छात्रा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की है.

Stock Market: दो दिन में ₹1300000Cr स्वाहा... क्या आज भी बिखरेगा शेयर बाजार? 
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली समेत कई फैक्टर्स के चलते Sensex-Nifty उठ नहीं पा रहे हैं. बाजार टूटने से इन्वेस्टर्स की गाढ़ी कमाई डूब रही है. बीते महज दो दिनों की गिरावट पर नजर डालें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 13 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आ चुकी है, जबकि बाजार बिखरने का सिलसिला करीब डेढ़ महीने से जारी है.

Advertisement

 तिलक वर्मा ने ध्वस्त किया 14 साल पुराना महार‍िकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ शतक जड़ने वाले सबसे यंग ख‍िलाड़ी
तिलक वर्मा 13 नवंबर को सेंचुरियन T20 में एक अलग ही रंग में थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में धुआंधार शतक जड़ दिया. इसके बाद तो उनको जश्न देखने लायक था, वह हवा में उछल गए और टीम इंड‍िया के डगआउट की ओर फ्लाइंग किस दी.तिलक ने सेंचुर‍ियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक जमाया और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement