scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: इंडोनेशिया के बाली में होने जा रहे जी-20 समिट में भाग लेने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आज रवाना होंगे. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक कथित वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत इशारों ही इशारों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत. (File Photo)
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत. (File Photo)

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो इंडोनेशिया के बाली में होने जा रहे जी-20 समिट में भाग लेने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आज रवाना होंगे. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक कथित वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत इशारों ही इशारों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. पढ़ें, सोमवार की टॉप 5 खबरें.

1. G-20 समिट में शामिल होने के लिए आज इंडोनेशिया रवाना होंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया के बाली शहर के लिए रवाना होंगे. पीएम तीन प्रमुख सत्र- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन में हिस्सा लेंगे. वे वहां तीन दिन तक रहेंगे. 15 और 16 नवंबर को होने वाली इस समिट को भारत के लिए खास माना जा रहा है. शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे.

2. 'उत्तराखंड में 20% कमीशन दिए बिना कोई काम नहीं होता', पूर्व CM ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक कथित वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत इशारों ही इशारों में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पूर्व सीएम रावत कहते दिख रहे हैं कि राज्य में बिना कमीशन के कोई काम नहीं कराया जा सकता.

Advertisement

3. दिल्ली में आज से चल सकेंगे BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहन, बढ़ते प्रदूषण के कारण लगी थी रोक

दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर लगे प्रतिबंध का आदेश 13 नवंबर को लैप्स हो गया. सरकार की तरफ से कोई नया आदेश जारी न होने के कारण आज से यानी 14 नवंबर से ये वाहन दिल्ली की सड़कों पर चल सकेंगे. बढ़ते प्रदूषण के कारण इन वाहनों पर रोक लगाई गई थी लेकिन दिल्ली-एनसीआर का AQI अब भी बहुत खराब स्तर पर है.

4. रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा आज करेंगी नॉमिनेशन, स्टार क्रिकेटर ने की समर्थन की अपील

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है. रिवाबा जडेजा 14 नवंबर को पर्चा दाखिल करेंगी. रवींद्र जडेजा ने रिवाबा के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील की है. रवींद्र जडेजा घुटने की इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाए थे.

5. पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता

भारत के अलग अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. सोमवार को पंजाब के अमृतसर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले एक हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 9 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता तो 6.3 तक थी.

Advertisement
Advertisement