प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को न्यू नॉर्मल बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में आगे और हमलों की बात कही थी.पीएम मोदी के बयानों से तिलमिलाया पाकिस्तान अब यूएन चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई देने लगा है. लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का भव्य शुभारंभ किया. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब केवल कूटनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव देश के व्यापारिक वर्ग और आम लोगों के फैसलों में भी साफ झलकने लगा है. तुर्किये (तुर्की) द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने के बाद देशभर में 'बॉयकॉट तुर्की' अभियान ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय सऊदी अरब में है. उन्होंने यहां एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर कराने के लिए खुद को पीसमेकर के तौर पर पेश किया. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. PM मोदी के 'न्यू नॉर्मल' के बयान पर पाकिस्तान देने लगा यूएन चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई को केवल स्थगित किया है, समाप्त नहीं किया है. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को न्यू नॉर्मल बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में आगे और हमलों की बात कही थी. पीएम मोदी इसके अगले दिन पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे और एयरफोर्स के जवानों के बीच जोशीला भाषण दिया. पीएम मोदी के बयानों से तिलमिलाया पाकिस्तान अब यूएन चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई देने लगा है.
2. 'पहले दिन मार गिराए 100 आतंकी', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित तिरंगा यात्रा में बोले CM योगी
लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का भव्य शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन कहा, 'पूरा देश हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी को सलाम करने के लिए उत्सुक है. हम राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई देते हैं.'
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब केवल कूटनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव देश के व्यापारिक वर्ग और आम लोगों के फैसलों में भी साफ झलकने लगा है. तुर्किये (तुर्की) द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने के बाद देशभर में 'बॉयकॉट तुर्की' अभियान ने जोर पकड़ लिया है. महाराष्ट्र के पुणे से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक व्यापारियों ने तुर्की से आयातित वस्तुओं का बहिष्कार कर तुर्की को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने का ऐलान कर दिया है.
कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के नाम पर डॉक्टर अनुष्का की लापरवाही से एक नहीं बल्कि दो इंजीनियरों की जान जा चुकी है. परिजनों के मुताबिक दोनों ही मामलों में ट्रांसप्लांट के समय मरीजों की तबीयत बिगड़ी, लगातार दर्द और सूजन की शिकायतें रहीं. परिजनों का दावा है कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने गंभीरता से इलाज नहीं किया. इसके चलते दोनों की मौत हो गई. अब परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
5. 'मिसाइलें नहीं चलाएं भारत-पाकिस्तान, साथ मिलकर डिनर करें...', सीजफायर पर फिर बोलें ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय सऊदी अरब में है. उन्होंने यहां एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए भातर-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर कराने के लिए खुद को पीसमेकर के तौर पर पेश किया. इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया दी.