scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Advertisement
X
किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं
किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधा. हत्या के मामले में आरोपी रहे सीपीआई (माले) विधायक मनोज मंजिल को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बंगाल के बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

'बल प्रयोग अंतिम रास्ता हो...' किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी

पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के दिल्ली कूच के विरोध में मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. इस दौरान केंद्र ने हाईकोर्ट को बताया कि हम एमएसपी के मुद्दे पर किसानों के साथ चर्चा करना चाहते हैं. किसान आंदोलन मामले पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट इस मामले पर गुरुवार को अगली सुनवाई करेगा. इस दौरान दिल्ली सरकार भी अपना पक्ष रखेगी.

'ऐसा लगता है अपने ही घर में आया हूं...', UAE पहुंचकर बोले पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह अबू धाबी में बुधवार को भव्य हिंदू मंदिर का स्वागत करेंगे. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं. जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं. हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं. इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है.

Advertisement

'नीतीश कुमार मुर्दाबाद, इसलिए...', जब विधानसभा में बोले बिहार सीएम

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद मंगलवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. बजट सत्र के दौरान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि अब एनडीए के अलावा कहीं नहीं जाएंगे. वहीं विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए.

बिहार: मर्डर केस में MLA मनोज मंजिल को 20 साल की सजा, जा सकती है विधायकी

बिहार में फ्लोर टेस्ट के बाद INDIA गठबंधन को एक और झटका लगा है. कारण, हत्या के मामले में आरोपी रहे सीपीआई (माले) विधायक मनोज मंजिल को 20 साल की सजा सुनाई गई है. विधायक मनोज मंजिल 2015 में हुए जेपी सिंह हत्याकांड में आरोपी थे. आरा सिविल कोर्ट में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है. इसके साथ ही अब मनोज मंजिल की विधायकी भी जा सकती है.

बंगाल: बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट में एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इसको देखते हुए मंगलवार को एसपी कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई. साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement