आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. पीएम मोदी ने मुंबई में 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया. जापान में 1 जनवरी 2024 को आए भयानक भूकंप के बाद उसके तट 800 फीट से ज्यादा खिसक गए हैं. विपक्षी पार्टियां मायावती को भी INDIA गठबंधन में में शामिल करना चाहती हैं. दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता का निर्विरोध चुनाव जीता तय हो गया है. साढ़े सात साल बाद बंगाल की खाड़ी में मिला वायुसेना का विमान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' का उद्घाटन किया. मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (एमटीएचएल) का नाम अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' रखा गया है. पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में इस पुल का शिलान्यास किया था.
Japan Earthquake: भूकंप के बाद जापान के तट ऊपर उठे, समंदर 820 फीट पीछे चला गया
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि जापान में 1 जनवरी 2024 को आए भयानक भूकंप के बाद उसके तट 800 फीट से ज्यादा खिसक गए हैं. जापान के नोटो प्रायद्वीप में साल के पहले दिन 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के बाद सुनामी के डर से नोटो प्रायद्वीप के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया था. इसके बाद वहां की जमीन में अंतर दिखाई दे रहा है. कई द्वीप समंदर में थोड़ा ऊपर उठ गए हैं. जिससे समंदर थोड़ा दूर चला गया है.
बसपा को INDIA गठबंधन में शामिल करने की कवायद, जन्मदिन पर मायावती से मिलेंगे कांग्रेस नेता!
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी विपक्षी पार्टियां मायावती को भी INDIA गठबंधन में में शामिल करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कई नेता 15 जनवरी को मायावती से मिल सकते हैं. इसी दिन बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन होता है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेता जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही मायावती से गठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ बैठक करेगी.
AAP के लिए आई अच्छी खबर, निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए संजय सिंह और स्वाति मालीवाल
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मदीवारों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता का निर्विरोध चुनाव जीता तय हो गया है, क्योंकि आप के अलावा किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आप के अलावा किसी भी पार्टी के अन्य सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. इसी के आधार पर उनके तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है.
भारतीय वायु सेना का एक AN-32 विमान 22 जुलाई, 2016 को एक मिशन के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया था. इस विमान में 29 कर्मी सवार थे. विमान और जहाजों द्वारा बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान किसी भी लापता कर्मी या विमान के मलबे का पता नहीं लगा सके। राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ने लापता एएन-32 विमान के अंतिम ज्ञात स्थान पर हाल ही में गहरे समुद्र में अन्वेषण क्षमता के साथ एक ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) तैनात किया.