आज की खास खबर की बात करें तो मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस और विपक्ष ने मोर्चा संभाल रखा है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा और लोकसभा में जवाब दे दिया हो, लेकिन विपक्ष अडानी के मुद्दे को छोड़ता नजर नहीं आ रहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में गंभीर सवाल किए जबकि प्रधानमंत्री ने ऐसा भाषण दिया जैसे वह पान की दुकान पर बोल रहे हों.
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उस पर खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के संपर्क में होने का आरोप है. कट्टरपंथी की पहचान आरिफ के रूप में हुई है. NIA का दावा है कि आरिफ पिछले दो साल से आतंकी संगठन के संपर्क में था. इतना ही नहीं वह जल्द ही ईरान और अफगानिस्तान के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहा था.
Pakistan में ईशनिंदा की भेंट चढ़ा एक और शख्स, पुलिस स्टेशन में घुसी भीड़, पीट-पीटकर मार डाला
पाकिस्तान में फिर एक शख्स ईशनिंदा की भेंट चढ़ गया. भीड़ में शामिल लोग पुलिस थाने में घुसे और युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मामला ननकाना साहिब इलाके का है. एजेंसी के मुताबिक भीड़ के हाथों मारे गए शख्स पर कुरान का अपमान करने का आरोप था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि किस तरह भीड़ पुलिस स्टेशन के अंदर घुसने के लिए दरवाजे को तोड़ देती है. दरवाजा तोड़ने के बाद उपद्रवी पुलिस स्टेशन पर धावा बोल देते हैं. भीड़ उसे पुलिस स्टेशन से बाहर निकालती है, उसके कपड़े उतारती है और उसे पकड़कर सड़क पर ले आती है. इसके बाद उपद्रवी लाठी डंडों से पीट-पीटकर शख्स को मार डालते हैं.
पटना एएसपी मनीष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिपाहियों से मसाज करवाते नजर आ रहे हैं. मनीष कुमार पटना में फुलवारीशरीफ एएसपी के पद पर तैनात हैं. इस वीडियो में एएसपी को मसाज देते दिख रहे सिपाहियों ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पत्र लिखकर पिछले साल 27 अगस्त को हुई घटना से अवगत कराया है. एसएसपी को दी गई शिकायत में पीड़ित सिपाहियों ने पिछले साल 28 अगस्त को फुलवारीशरीफ इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 महिला सिपाही समेत 10 कांस्टेबलों को पुलिस लाइन से फुलवारीशरीफ एएसपी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, मगर सभी पुरुष सिपाहियों से एएसपी के आवास पर उनके पैर दबाने और शरीर पर तेल मालिश करने का काम लिया गया. कुछ सिपाहियों से उनके कपड़े धुलवाने का काम लिया गया.
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस और विपक्ष ने मोर्चा संभाल रखा है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा और लोकसभा में जवाब दे दिया हो, लेकिन विपक्ष अडानी के मुद्दे को छोड़ता नजर नहीं आ रहा है. वहीं संसद की कार्यवाही से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों के हिस्से को हटाए जाने से विपक्ष भड़का हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में गंभीर सवाल किए जबकि प्रधानमंत्री ने ऐसा भाषण दिया जैसे वह पान की दुकान पर बोल रहे हों.
FD पर ये बैंक दे रहा जोरदार ब्याज, इतने दिनों के लिए कर सकते हैं निवेश
रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा करने के बाद प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफा किया है. ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के लिए बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है. नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं.