scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 मार्च 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. एक तरफ राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की. तो वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया.

Advertisement
X
ईडी ने लालू यादव के ठिकानों पर छापा मारकर कैश और जेवर बरामद किया है
ईडी ने लालू यादव के ठिकानों पर छापा मारकर कैश और जेवर बरामद किया है

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. एक तरफ राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की. तो वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया.

ज्वैलरी, 70 लाख कैश... लालू यादव की दो बेटियों के घर से क्या मिला? छापेमारी पर आया ED का बयान

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है. लालू पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप है. ईडी ने लालू परिवार, उनके रिश्तेदार, राजद नेताओं के ठिकानों पर बिहार समेत कई शहरों में रेड मारी थी. अब ईडी ने कई बड़े दावे किए हैं. ईडी ने बताया कि रागिनी यादव समेत लालू की दोनों बेटियों के आवास से 70 लाख रुपये कैश और जेवर बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी ने अन्य बड़े दावे भी किए है.

'पापा ने मेरा यौन शोषण किया, डरकर बेड के नीचे छिप जाती थी', स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. स्वाति ने कहा- जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा यौन शोषण करते थे. वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था. मैं बहुत छोटी थी. मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है. बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी.

Advertisement


संदिग्ध परिस्थितियों में हुई Satish Kaushik की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पुलिस को अब ब्लड रिपोर्ट का इंतजार

एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं. सतीश कौशिक की मौत होली के अगले दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Ind vs Aus Ahmedabad Test: तीसरे दिन गिल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर किया जवाबी हमला, क्या चमत्कार करेगा भारत?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए थे. पूर्व कप्तान विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 44 रनों की पार्टनरशिप हुई है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अब 192 रन पीछे है.

अडानी पोर्ट्स के स्टॉक की जोरदार छलांग, एक्सपर्ट्स बोले- 800 के पार जाएगा ये शेयर

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports Share) के शेयर बुल रन पर हैं. अडानी ग्रुप के शेयर अब हिंडनबर्ग के झटके से उबर रहे हैं. ये स्टॉक 24 जनवरी को 761.20 रुपये पर थे. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट आई और ये 48.11 फीसदी टूटकर तीन फरवरी को 394.95 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए थे. हालांकि, अब ये स्टॉक काफी हद तक रिकवरी कर चुका है और शुक्रवार को 699.00 रुपये पर बंद हुआ. मार्केट के जानकारों का मानना है कि आगे अभी अडानी पोर्ट्स के स्टॉक और तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement