कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला वैध या अवैध है. इस पर 4 साल, 4 महीने, 6 दिन बाद आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. वहीं, 351 करोड़ की जब्ती के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुनाएगा. 5 अगस्त 2019 को संसद ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर चल रही है. आईटी की इस रेड में अब तक 351 करोड़ रुपए मिले हैं. इन सबके बीच धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें वे कालेधन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की मौत के बाद उनकी दूसरी और तीसरी पत्नी तो मीडिया के सामने आई गई लेकिन पहली पत्नी ने दूरी बना रखी है. वहीं गोगामेड़ी की करोड़ों की संपत्ति को लेकर भी उनकी पत्नियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है. बता दें कि गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटरों को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ में भले ही सीएम चुन लिया गया हो, लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सवाल उठ रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसका राज होगा. क्या एमपी में शिवराज ही सीएम बने रहेंगे या पार्टी नया चेहरा आजमाएगी. MP में सीएम चेहरे के लिए चल रही चर्चाओं पर जल्द विराम लगने की उम्मीद है.
5. बाबर हो या रिजवान... सभी ने क्यों ट्रक में लोड किया सामान? पाकिस्तान ऐसे करवा रहा अपनी बेइज्जती
वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद से ही पाकिस्तानी टीम काफी ट्रेंड में बनी हुई है. इसका कारण कोई उसकी बड़ी उपलब्धि नहीं बल्कि उसकी लगातार हो रही बेइज्जती है. कड़वी यादों को भुलाकर पाकिस्तान टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है और यहां भी पहुंचते ही फिर फजीहत हो गई. आइए जानते हैं इसका सबसे बड़ा कारण क्या है और कौन है इनका जिम्मेदार.