scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. भारत के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
X
इंग्लैंड से हार के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है
इंग्लैंड से हार के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. भारत के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चर्चा है कि सानिया अपने पति शोएब मलिक से तलाक ले रही हैं. फरीदकोट के कोटकपुरा में डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. 

IND vs ENG T20 World Cup: 'हम प्रेशर नहीं झेल पाए...', सेमीफाइनल में हार के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से पराजित कर दिया. एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अंग्रेजो के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर इस टारगेट को बौना साबित कर दिया. दोनों बैटर्स ने मिलकर 16 ओवरों में ही इंग्लैंड को जीत दिला दी. भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित ने अपना बयान दिया है. 

JNU में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, बाहरी लोगों की एंट्री के बाद बवाल, सामने आया Video

दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. असल में ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से विवाद हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई. दावा हुआ है कि दोनों तरफ से बाहरी लोगों को JNU में बुलाया गया था और उसके बाद ये बवाल काटा गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement

देश के सबसे महंगे शेयर में बड़ी गिरावट, अचानक 9000 रुपये हो गया सस्ता.. ये है वजह

भारत के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस कंपनी के एक शेयर को खरीदने के लिए आपको करीब एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, बुधवार को MRF Ltd के शेयर में 9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें, इसी हफ्ते MRF कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. जिसके बाद शेयर में गिरावट हावी है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी गिर गया है. 

जब सानिया मिर्जा से करण जौहर ने कहा था- सुना है शाहिद कपूर संग आपके अफेयर के चर्चे हैं

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि सानिया अपने पति शोएब मलिक से तलाक ले रही हैं. सानिया के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद स्टार कपल की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. लेकिन कपल ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्ती क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करने से पहले सानिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर संग भी जुड़ा था.

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखा- 'बदला'

Advertisement

फरीदकोट के कोटकपुरा में डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या की गई है. इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिये से गोल्डी बराड़ ने ली है. फेसबुक पेज पर गोल्डी बराड़ की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसने प्रदीप की हत्या करके पर गाड़ी में हुए धार्मिक ग्रंथों की बे-अदबी का बदला ले लिया है.

Advertisement
Advertisement