scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
जेल से रिहाई के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
जेल से रिहाई के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)

सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

रिहाई के बाद CM आवास पहुंचे केजरीवाल, बोले- देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा

सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. घर आते समय रास्ते में उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर AAP के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा, मैं आ गया. उन्होंने बताया कि कल सुबह 11 बजे वह कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी.

बृजभूषण शरण सिंह पर इन धाराओं के तहत दर्ज होगा केस, जानें- दोषी पाए जाने पर हो सकती है कितनी सजा

Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि 6 में से 5 मामलों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है.

Indore: कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़ BJP में शामिल हुए अक्षय कांति बम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट से नहीं मिली राहत

मध्य प्रदेश के इंदौर की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में अक्षय कांति बम और चार अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पांचों को 5 जून को कोर्ट में पेश करना है.


'विधायकी से इस्तीफा दूंगा तो सबकी जानकारी में आ ही जाएगा, मुहूर्त थोड़ी ही निकलवाऊंगा...', कांग्रेस छोड़ BJP में गए MLA के दो टूक जवाब

लोकसभा चुनावों के बीच गत 30 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए कद्दावर नेता और श्योपुर जिले के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने उठ रहे तमाम सवालों का जवाब दिया है. MLA का कहना है कि विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए किसी से पूछकर मुहूर्त थोड़ी निकलवाऊंगा.
 

Advertisement

चुनाव के डेटा में देरी पर उठे सवालों पर आया EC का जवाब, खड़गे के बयान को बताया गैरजरूरी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फटकार लगाई. आयोग ने उनके बयानों को चुनाव संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आक्रामकता करार दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान से जुड़ा डेटा जारी करने के संबंध में आरोप निराधार हैं. इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में भ्रम पैदा होता है. आयोग ने कहा कि ऐसे बयानों से चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. राज्यों में बड़ी चुनाव मशीनरी इससे हतोत्साहित भी हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement