राज्यसभा के लिए आज मतदान चल रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के पक्ष में मतदान का ऐलान किया है. देश में कोरोना के 7584 नए केस सामने आए हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को पटना स्थित लकी बंगला खाली करना पड़ेगा. इसके अलावा पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है.
1- RS चुनाव: ओवैसी की पार्टी ने चौंकाया, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को वोट देने का ऐलान
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर आज चुनाव है. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया है. हालांकि, AIMIM विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर वोटिंग से पहले पार्टी के फैसले को बताया.
2- Corona: पिछले 24 घंटे में 4.8% बढ़े केस, मौतें भी तीन गुना...महाराष्ट्र-केरल में हाल बेहाल
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिले हैं. कल की तुलना में देश में 4.8% ज्यादा केस मिले. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं.
3- RCP सिंह की ग्रह दशा ठीक नहीं, राज्यसभा से टिकट कटने के बाद अब छोड़ना पड़ेगा पटना का बंगला
केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह इन दिनों परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे आरसीपी सिंह की ग्रह दशा ठीक नहीं है. एक के बाद एक सियासी झटके से उबरने की कोशिश में लगे आरसीपी सिंह को एक और झटका लगा है. आरसीपी सिंह पटना के जिस प्यारे बंगले में निवास करते थे. उससे भी बेदखल होने की बारी आ गई है.
3- आज जारी होंगे बंगाल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, aajtak.in पर करें चेक
WBCHSE 12th Result 2022 LIVE Updates: छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट aajtak.in पर होस्ट किए जा रहे हैं. स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक करनी होगी. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 11 बजे की जाएगी जिसके बाद 12 बजे मार्कशीट डाउनलोड लिंक लाइव हो जाएगा.
5- बॉलर्स ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, 211 का स्कोर भी नहीं बचा पाए, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना
नई दिल्ली में गुरुवार (9 जून) को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका टीम के हाथों करारी हार हुई है. नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 211 का स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.